Union Budget 2024 अब आप भी बजट में किसे क्या मिलेगा ?
Union Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 23 जुलाई 2024 को संसद में मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश करेंगी। 2019 से लगातार बजट पेश कर रहीं निर्मला सीतारमण का यह सातवां और 2024 का दूसरा बजट होगा।
लोकसभा चुनाव से पहले 1 फरवरी 2024 को वित्त मंत्री ने अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश किया था। इस बार पेश होने वाले आम बजट 2024 पर तमाम सेक्टर्स जैसे इंडस्ट्री, टैक्सपेयर्स, मिडिल-इनकम क्लास की निगाह है और मोदी सरकार से कई बड़े ऐलान की उम्मीदें भी हैं। तीसरी बार सत्ता में आई मोदी सरकार से टैक्स में बड़ी राहत मिलने की उम्मीदें टैक्सपेयर्स को हैं। वहीं GST सुधार भी सरकार कर सकती है।
अगर आप भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण (Budget Speech) को लाइव देखना और सुनना चाहते हैं, तो लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.।
Union Budget 2024 Date and Time
2024-25 वित्तीय वर्ष के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई, बुधवार को सुबह 11 बजे संसद के निचले सदन लोकसभा में यूनियन बजट पेश करेंगी
Union Budget 2024
यूनियन बजट 2024 के लिए होने वाले वित्त पत्री के भाषण को वित्त मंत्रालय (Ministry Of Finance) के यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
इसके अलावा अगर आप टीवी पर बजट 2024 को लाइव देखना चाहते हैं तो संसद टीवी (Sansad TV) पर होने वाले लाइव प्रसारण को देख सकते हैं। संसद टीवी के यूट्यूब पर भी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।
मोदी सरकार 3.0 के इस पहले बजट को आम लोग दूरदर्शन टीवी और दूरदर्शन के यूट्यूब चैनल पर भी लाइव देख सकते हैं।
बजट की हर अपडेट सबसे पहले पाना चाहते है Yes/No