Skip to content

CCC क्या है ? सीसीसी कोर्स डिटेल्स इन हिंदी : पूरी जानकारी प्राप्त करें

CCC क्या है – आज इस लेख में हम आपको CCC Computer Course से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराने जा रहें है। NIELIT संस्था द्वारा हर महीने सीसीसी कोर्स का आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए CCC कोर्स की परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस कोर्स के लिए कोई भी इच्छुक उम्मीदवार NIELIT की आधिकारिक वेबसाइट student.nielit.gov.in पर जाकरअथवा अपने नजदीकी अधिकारिक केंद पर जाकर भी ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते है। इस लेख में हम आपको बताएंगे सीसीसी क्या है ? सीसीसी कोर्स डिटेल्स इन हिंदी से जुडी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़िए

CCC क्या है ? (What is CCC)

CCC एक कंप्यूटर कोर्स है। इस कोर्स को कंप्यूटर साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए आरम्भ किया गया है। सीसीसी कोर्स का आयोजन NIELIT (National Institute of Electronics and Information Technology) संस्था द्वारा किया जाता है। CCC की फुल फॉर्म Course on Computer Concepts है। कंप्यूटर साक्षरता बढ़ाने के लिए सीसीसी कोर्स सभी लोगो के लिए एक बहुत अच्छा कोर्स है। सीसीसी कोर्स का आयोजन NIELIT संस्थान द्वारा हर महीने किया जाता है।

देश का कोई भी नागरिक ट्रिप्पल सी कंप्यूटर कोर्स कर सकते है। सीसीसी कोर्स करने के लिए कोई पात्रता और आयु निर्धारित नहीं है। हालांकि इस कोर्स की मान्यता और अधिक बढ़ गयी है क्योंकि आजकल अधिकतर जगहों पर सीसीसी कोर्स डिप्लोमा की आवश्यकता होती है।

सीसीसी कोर्स डिटेल्स इन हिंदी 2023 हाइलाइट्स

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको CCC (Course on Computer Concepts) क्या है और इससे संबंधित जानकारी देने जा रहें है। इन जानकारियों को आप नीचे दी गई सारणी के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

आर्टिकल का नामCCC क्या है ?
साल2023
कोर्स का नामCCC (Course on Computer Concepts)
संस्था का नामNIELIT (National Institute of Electronics and Information Technology)
लाभार्थीदेश से सभी नागरिक
आधिकारिक वेबसाइटgovjobindia.in
govjobindia..in

सीसीसी (CCC) ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरें ?

वे इच्छुक उम्मीदवार जो ट्रिप्पल सी (CCC) के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवेदन करना चाहते है यहाँ हम उन लोगो के लिए सीसीसी फॉर्म भरने की प्रक्रिया कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें है। अगर आप भी सीसीसी कोर्स करना चाहते है तो आप हमारे द्वारा बतायी गई प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते है। CCC Online Apply Process निम्न प्रकार है –

  • CCC Online Apply Form भरने के लिए उम्मीदवार छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट student.nielit.gov.in पर जाएँ।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।
  • होम पेज पर ही आपको “Apply Online” का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
अंक प्राप्त करने परमिलने वाला ग्रेड
50 से कमFail
50-54D
55-64C
65-74B
75-84A
85 से अधिकS
NO. CALCULATION

सीसीसी कोर्स परीक्षा प्रणाली

  • सीसीसी की परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है।
  • इस परीक्षा को ऑनलाइन करवाया जाता है।
  • सीसीसी परीक्षा में 100 वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते है।
  • प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होता है। परीक्षा की समय अवधि 90 मिनट होती है।
  • इन 90 मिनटों में छात्रों को पेपर करना होता है।
  • जानकारी के लिए बता दें CCC परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है।
  • हालांकि छात्रों को उनकी डिवीजन के बेस पर ग्रेड मिलता है।
  • जैसा कि नीचे दी गई सारणी में दर्शाया गया है –

आप अपने नजदीकी केंद्र पर जाकर आज ही आवेदन करें एवं अपने खली समय का सदुपयोग करें CSC Academy Kalgaon Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *