Skip to content

𝗙𝘂𝗻𝗰𝘁𝗶𝗼𝗻𝘀 𝗼𝗳 𝗣𝗿𝗶𝗺𝗲 𝗠𝗶𝗻𝗶𝘀𝘁𝗲𝗿’𝘀 𝗢𝗳𝗳𝗶𝗰𝗲 प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के कार्य


प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के कार्य:-

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के कार्य:-
(𝗙𝘂𝗻𝗰𝘁𝗶𝗼𝗻𝘀 𝗼𝗳 𝗣𝗿𝗶𝗺𝗲 𝗠𝗶𝗻𝗶𝘀𝘁𝗲𝗿’𝘀 𝗢𝗳𝗳𝗶𝗰𝗲)
जानें इस in brief में

👤 हेलो स्टूडेंट्स, आज के इस‌ 𝗖𝗼𝗻𝗰𝗲𝗽𝘁 𝗧𝗮𝗹𝗸 में हम संक्षिप्त में प्रधानमंत्री कार्यालय के कार्यों के बारे में चर्चा करेंगे

💡 प्रधानमंत्री सरकार के प्रमुख और वास्तविक कार्यकारी प्राधिकारी के रूप में देश की राजनीतिक एवं प्रशासनिक प्रणाली के अंतर्गत अति महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हैं इसीलिए उनके सहायक के रूप में प्रधानमंत्री कार्यालय का महत्व बढ़ जाता है।

PMO govjobindia.in

Prime Minister of India Official website

प्रधानमंत्री कार्यालय के कार्य

प्रधानमंत्री कार्यालय के कार्य-

𝟭.प्रधानमंत्री पद की भारी जिम्मेदारियों को पूरा करने के कार्य में सहायता प्रदान करना।

𝟮.सरकार के प्रमुख के रूप में प्रधानमंत्री को, समग्र जिम्मेदारियों के अनुरूप सहायता करना।

𝟯.राष्ट्रपति, राज्यपालों तथा देश में विदेशी प्रतिनिधियों के साथ संपर्क बनाए रखना ।

𝟰. योजना आयोग के अध्यक्ष और राष्ट्रीय विकास परिषद की जिम्मेदारियों के मद्‌देनजर प्रधानमंत्री की सहायता करना ।

𝟱. केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों और राज्य सरकारों से संपर्क बनाए रखना आदि।

𝟲. प्रधानमंत्री के जन संपर्क से जुड़े कार्यों;
📚𝗙𝗼𝗿 𝗘𝘅𝗮𝗺𝗽𝗹𝗲- सर्वसाधारण और प्रेस से संपर्क आदि को संभालना ।

𝟳.उन सभी संदर्भों का निपटान करना जो सरकारी कार्य विभाजन से संबंधित नियमावली के तहत प्रधानमंत्री के समक्ष लाए गए हों।

𝟴. प्रधानमंत्री के लिए ‘विचार केंद्र’ के रूप में कार्य करना । प्रधानमंत्री कार्यालय में दो बातों का विशेष ध्यान रखा जाता है- प्रथमतः यह कार्यालय उन सब विषयों का निपटान करता है जो किसी मंत्रालय/विभाग को नहीं सौंपे गए हैं ।

𝟵. निर्धारित नियमों के तहत प्रधानमंत्री के समक्ष आदेशार्थ प्रस्तुत मामलों की जाँच में प्रधानमंत्री की सहायता करना ।

💡 प्रधानमंत्री कार्यालय का केंद्रीय मंत्रिमंडल के अध्यक्ष के रूप में प्रधानमंत्री की जिम्मेदारियों से कोई संबंध नहीं है । मंत्रिमंडल से जुड़े मामले सीधे मंत्रिमंडल सचिवालय द्वारा निपटाए जाते हैं जो प्रधानमंत्री के निर्देशन में कार्य करता है

What is Resources and its uses–संसाधन क्या है और इसके उपयोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *