Rajasthan 8th Board Result- 8वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम अगले सप्ताह तक, 5वीं का जून में
Rajasthan 8th Board Result: राजस्थान में आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त होने के बाद से ही विद्यार्थियों को परिणाम का इंतजार है प्रदेश में लाखों बच्चे आठवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पहले आठवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा उसके बाद में पांचवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी होगा।
प्रदेश में 5वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जून में घोषित किया जाना प्रस्तावित है तो वहीं आठवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम अगले सप्ताह तक घोषित किया जा सकता है।
प्रदेश में आठवीं बोर्ड के 12 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने इस साल एग्जाम दिया है, वहीं पांचवीं बोर्ड के 14 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे थे। शिक्षा विभागीय पंजीयक कार्यालय ने आठवीं बोर्ड का रिजल्ट तैयार कर लिया है। उम्मीद की जा रही है कि शिक्षा निदेशक सोमवार को मुख्यालय पर आएंगे। जिसके बाद रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।
Rajasthan 8th Board Result
कब आएगा
आमतौर पर शिक्षा मंत्री रिजल्ट घोषित करते हैं लेकिन चार जून तक चुनाव आचार संहिता होने के कारण शिक्षा निदेशक ही रिजल्ट घोषित करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि सोमवार से शनिवार के बीच आठवीं का रिजल्ट घोषित होगा। पांचवीं बोर्ड का रिजल्ट अभी तैयार हो रहा है। कॉपी चेक करने का काम पूरा हो चुका है।
बच्चों की मार्किंग की जा रही है। इसके बाद रिजल्ट को सॉफ्टवेयर के माध्यम से अंतिम रूप दिया जाएगा। संभावना है कि पांचवीं का परिणाम जून के प्रथम सप्ताह तक घोषित कर दिया जाएगा। पहले आठवीं क्लास में कोई फेल नहीं होता था लेकिन, पिछले दो साल से आठवीं में फेल करने का प्रावधान लागू हो गया है। ऐसे में जो स्टूडेंट्स दो से ज्यादा सब्जेक्ट्स में फेल होंगे, उन्हें फेल ही घोषित किया जाएगा।
Rajasthan 8th Board Result
कैसे देखें:
आठवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद आप ऑनलाइन माध्यम से देख पाएंगे। शिक्षा विभागीय पंजीयक कार्यालय ने आठवीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित करने को लेकर तैयारियां शुरू कर ली गई है ऐसे में रिजल्ट जारी होने के बाद आप परिणाम को जिला शिक्षा विभाग के पंजीयन कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन चेक कर पाएंगे
ऑनलाइन चेक करने का लिंक एक्टिव होने के बाद आपको हम इस वेबसाइट पर भी उपलब्ध करवाएंगे।