Skip to content

TVS के लिए तुरूप का इक्का निकला ये स्कूटर, बिक्री में सीधा 593% ग्रोथ बाइक से भी ज्यादा बिक रहा है Check Now

आज कल स्कूटी की भारतीय बाजार में बहुत डिमांड है। हर कोई बाइक के बाद स्कूटर के पीछे पड़ा है। ज्यादातर लोग चाहते है की उनके पास भी अच्छी सी स्कूटी हो जो अच्छी माइलेज दे और कम कीमत हो आज हम आपके लिए ऐसी ही एक स्कूटी लेके आये है आईये जानते है इसके बारे में।

बीते महीने टीवीएस ने अपनी दोपहिया घरेलू बिक्री में 27.83% की ग्रोथ दर्ज की। यहां गौर करने वाली बात यह है, कि कंपनी की मोटरसाइकिल से ज्यादा स्कूटर की बिक्री में ग्रोथ देखी जा रही है। कंपनी के इस स्कूटर ने बिक्री में जबरदस्त योगदान दिया है।

टीवीएस इलेक्ट्रिक स्कूटर

दोपहिया वाहनों की बिक्री में टीवीएस मोटर्स काफी शानदार परफॉर्मेंस दे रहा है। हीरो मोटोकॉर्प और होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स के बाद लोग टीवीएस के टू व्हीलर्स को खूब खरीद रहे हैं व खूब पसंद कर रहे हैं।

बीते महीने टीवीएस ने अपनी दोपहिया घरेलू बिक्री में 27.83% की ग्रोथ दर्द की जो कि फरवरी 2022 में 173198 यूनिट्स की तुलना में फरवरी 2023 में 221402 यूनिट्स रही है। यहां गौर करने वाली बात यह है, कि कंपनी की मोटरसाइकिल से ज्यादा स्कूटर की बिक्री में ग्रोथ देखी जा रही है। कंपनी के एक स्कूटर ने बिक्री में अपना जबरदस्त योगदान दिया है।

tvs iqube electric scooter

10 फरवरी में बेची गई 126243 यूनिट्स के साथ टीवीएस मोटरसाइकिल की बिक्री में 12.04% की गिरावट आई है इससे एक साल पहले फरवरी 2022 में कंपनी ने 143523 यूनिट भेजी थी और दूसरी तरफ स्कूटर सेगमेंट में 21.20% की सकारात्मक वृद्धि देखी गई है। फरवरी 2022 में जहां कंपनी ने 86616 स्कूटर्स बेचे थे, वही यह संख्या फरवरी 2023 में बढ़कर 104825 यूनिट्स हो गई हैं।

593% की सीधी ग्रोथ

कंपनी ने इस स्कूटर सेगमेंट में 593.57% की जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की है। फरवरी 2023 में कंपनी ने 2238 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे थे। इसके मुकाबले फरवरी 2023 में कंपनी ने 15522 यूनिट्स की बिक्री की है खास बात यह है कि यह बिक्री अकेले TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की है। यह लगातार चौथा महीना है, जब स्कूटर की बिक्री की 10000 यूनिट्स को पार कर चुकी है।

कीमत और रेंज

TVS iQube तीन वैरीअंट स्टैंडर्ड, S और ST में उपलब्ध है। यहां स्टैंडर्ड और एस वेरिएंट में 3.04kwh लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है वही एसटी वेरिएंट में 4.56kwh की बड़ी बैटरी दी गई है। स्टैंडर्ड एसएससी मॉडल एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर और 145 किलोमीटर की अधिकतम रेंज प्रदान करते हैं। स्टैंडर्ड और एस वेरिएंट की कीमत ₹99130 और 1.04 लाख रुपए है, जबकि एसटी वैरीअंट को अभी लॉन्च नहीं किया गया है।

सभी प्रकार की भर्तियो के Notifiction देखने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप को ज्वाइन करें Join Here
DRDO CEPTAM 10 Tech-A Tier-2 Admit Card 2023 Released, Download From Here Check Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *