Skip to content

REET Main Exam Date 2023 Check Now

REET Main Exam Date 2023

REET Main Exam Date 2022 राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती 25 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 को आयोजित होगी यहां देखें एग्जाम नोटिस: REET Main Exam Date 2023 घोषित कर दी गई है REET Main Exam Date 2023 Check, REET Main Exam Date 2022, REET Mukhy Parikha Tithi 2022 Kya hai, How To Check REET Main Exam Date 2023, REET Main Exam Date 2023 Important Links रीट पात्रता परीक्षा के बाद होने वाली राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती लेवल प्रथम और द्वितीय लेवल के लिए परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 को किया जाएगा इसके अलावा 1 मार्च को 1 पारी में परीक्षा होगी वहीं राजस्थान रीट पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को आयोजित किया गया था रीट मैन एग्जाम डेट 2022 राजस्थान की शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने घोषित की है

अध्यापक भर्ती परीक्षा-2022 के लिए 9,64,965 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें लेवल-1 में कुल 2,12,259 और लेवल-2 में 7,52,706 अभ्यर्थी भाग्य आजमाएंगे। इन अभ्यर्थियों में विशेष शिक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 16,418 है। लेवल -1 और लेवल-2 में सर्वाधिक आवेदन ओबीसी केटेगरी में है। सबसे कम एमबीसी में है। लेवल-2 में सर्वाधिक 3.30 लाख आवेदन ओबीसी और सबसे कम 28,566 आवेदन एमबीसी केटेगरी के हैं। इसी तरह से लेवल-1 में भी सबसे अधिक 77,770 आवेदन ओबीसी के ही है। जबकि सबसे कम 12,350 एमबीसी केटेगरी में है। इस भर्ती के लिए 25 फरवरी से 1 मार्च तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस भर्ती में लेवल-1 में 21 हजार और लेवल-2 में 27 हजार पद हैं।

OrganizationRajasthan Staff Selection Board (RSMSSB)
Post NameRajasthan 3rd Grade Teacher
Vacancy48,000
Salary₹37,800/- Per Month
LocationRajasthan
Main Exam Date25,26,27,28 February, 1 March 2023
Overview
KVS Admit Card 2023 Check Now

25 से 28 फरवरी तक रोज दो पारी होगी। 1 मार्च को 1 पारी में परीक्षा होगी। पहली पारी सुबह 9:30 से 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 3 से शाम 5:30 बजे तक होगी। 25 को पहली पारी में लेवल वन, दूसरी में विज्ञान-गणित, 26 को पहली पारी में सामाजिक अध्ययन, दूसरी में हिंदी, 27 को पहली पारी में संस्कृत, दूसरी में अंग्रेजी, 28 फरवरी को पहली पारी में उर्दू, दूसरी पारी में पंजाबी और 1 मार्च को पहली पारी में सिंधी विषय की परीक्षा होगी।

REET Main Exam Date 2023 घोषित कर दी गई है राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 को किया जाएगा राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती एग्जाम डेट 2022 लेवल फर्स्ट ओ लेवल सेकंड दोनों के लिए परीक्षा 25 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 को आयोजित होली रीट मेन एग्जाम डेट 2023 घोषित कर दी गई है सबसे पहले रीट की पात्रता परीक्षा आयोजित करवाई गई थी रीट की पात्रता परीक्षा 23 और 24 जुलाई को आयोजित कराई गई थी रीट पात्रता परीक्षा का आयोजन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के द्वारा कराया गया था वही REET Main Exam Date 2023 यानी राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से किया जाएगा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से रीट एग्जाम 2023 का आयोजन 25 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 में करवाया जाएगा REET Main Exam Date 2023 48000 पदों के लिए आयोजित करवाई जाएगी।

विशेष शिक्षा में कुल 16,418 आवेदन जमा हुए हैं। अध्यापक भर्ती लेवल-1 में 12,129, लेवल 2 में अंग्रेजी में 288, हिंदी में 823, पंजाबी में 41, संस्कृत में 194, विज्ञान-गणित में 1,336, सामाजिक अध्ययन में 1,584 और उर्दू में 23 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। सिंधी विषय के लिए एक भी अभ्यर्थी ने आवेदन नहीं किया।

लेवल-1 में कुल 2,12,259 आवेदन आए हैं। इसमें सामान्य के 42,737, ईडब्ल्यूएस के 22,863, एमबीसी के 12,350, ओबीसी के 77,770, एससी के 27,544, एसटी के 28,896 और सहरिया के 99 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। लेवल 2 में केटेगरीवाइज इस प्रकार है आवेदन इस भर्ती में लेवल-2 के सभी विषयों के लिए कुल मिलाकर 7,52,706 आवेदन जमा हुए हैं। इनमें सामान्य के 63,514, ईडब्ल्यूएस के 88,216, एमबीसी के 28,566, ओबीसी के 3,30,418, एससी के 1,12,331, एसटी के 1,29,423 और सहरिया के 238 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है

  • 1. परीक्षा 300 अंकों की होगी।
  • 2. परीक्षा के लिए एक प्रश्न पत्र होगा।
  • 3. प्रश्न पत्र की समयावधि 02 घण्टे 30 मिनिट होगी।
  • 4. प्रश्न पत्र में कुल 150 प्रश्न होंगे। समस्त प्रश्न बहु विकल्पी प्रश्न होंगे।
  • 5. उत्तरों के मूल्यांकन में नकारात्मक अंकन होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, उस विशिष्ट प्रश्न के लिए विहित अंको का एक तिहाई भाग काटा जाएगा।

स्पष्टीकरण : गलत उत्तर से अशुद्ध उत्तर या एक से अधिक उत्तर अभिप्रेत है।

अध्यापक लेवल प्रथम (कक्षा 1 से 5 तक के लिए)
(i)राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान90 अंक
(ii)राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिनियम और सामयिक विषय90 अंक
(iii)विद्यालय विषय
हिंदी10 अंक
अंग्रेजी10 अंक
गणित10 अंक
सामान्य विज्ञान10 अंक
सामाजिक अध्ययन10 अंक
(iv)शैक्षणिक रीति विज्ञान
हिंदी8 अंक
अंग्रेजी8 अंक
गणित8 अंक
सामान्य विज्ञान8 अंक
सामाजिक अध्ययन8 अंक
शैक्षणिक मनोविज्ञान20 अंक
सूचना तकनीकी10 अंक
कुल योग300 अंक
विद्यालय विषयों की अंतर्वस्तुओं का स्तर माध्यमिक स्तर का होगा एवं कठिनाई का स्तर उच्च माध्यमिक स्तर का होगा।
Exam Pattern
अध्यापक लेवल द्वितीय (कक्षा 6 से 8 तक के लिए)
iराजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान70 अंक
iiराजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिनियम और सामयिक विषय60 अंक
iiiसंबंधित विद्यालय विषय का ज्ञान120 अंक
iVशैक्षणिक रीति विज्ञान20 अंक
Vशैक्षणिक मनोविज्ञान20 अंक
Viसूचना तकनीकी10 अंक
कुल योग300 अंक
विद्यालय विषयों की अंतर्वस्तुओं का स्तर उच्च माध्यमिक स्तर का होगा एवं कठिनाई का स्तर स्नातक के स्तर का होगा।
Exam Pattern
  • एग्जाम 300 अंकों का होगा।
  • एग्जाम के लिए एक प्रश्न पत्र होगा।
  • इस परीक्षा के लिए 2:30 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • पेपर में कुल 150 प्रश्न होंगे, समस्त प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे।
  • उत्तरों के मूल्यांकन में नकारात्मक अंकन होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उस प्रश्न के लिए, विहित अंको का एक तिहाई भाग काटा जाएगा।

REET Main Exam Date 2023 के लिए परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर एग्जाम 2023 का नोटिस कैसे डाउनलोड करें यहां पर हमने आपको स्टेप बाय स्टेप संपूर्ण प्रोसेस बता रखी है इस स्टेप को फॉलो करके आप राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर एग्जाम डेट 2022 का नोटिस डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद में यहां पर आपको न्यूज़ एंड नोटिफिकेशन सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात आपको रीट मैन एग्जाम 2023 पर क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात आपके सामने नोटिस दिखाई देगा जिसको डाउनलोड कर ले।
REET Main Exam Date 2023 Release07/02/2023
REET Main Exam Date 202325,26,27,28 Febuary And 1 March 2023
REET Main Exam Date 2023 Exam Schedule NoticeClick here
Official WebsiteClick Here
Join Whatsapp GroupClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *