Skip to content

RBSE Scrutiny Online Form 2023 ऑनलाइन आवेदन शुरू

राजस्थान बोर्ड 12th रिजल्ट से असंतुष्ट विद्यार्थी अपनी कॉपी की स्क्रूटनी करवाएं

RBSE Scrutiny Online Form 2023 राजस्थान बोर्ड 12th रिजल्ट से असंतुष्ट विद्यार्थी अपनी कॉपी की स्क्रूटनी करवाएं, ऑनलाइन आवेदन शुरू: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की तरफ से राजस्थान 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है इसमें साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया गया है राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से 12वीं साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट से असंतुष्ट विद्यार्थी स्क्रुटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन 10 दिन के भीतर कर सकते हैं इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 28 मई तक किए जा सकते हैं।

RBSE Scrutiny Online Form 2023 Kya Hota h

राजस्थान बोर्ड स्क्रुटनी फॉर्म क्या होता है यहां पर हम आपको इसके बारे में बताने से पहले बता दें कि जिन विद्यार्थियों के बाद 12वीं में कम नंबर बनते हैं वह अपने अंको के योग के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके अंदर उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कन्या पुनः जांच नहीं की जाती है अंको के योग्यता अंदर बाहर कोई प्रश्न छूट जाता है जिसका उत्तर नहीं काउंट कि होता है ऐसी स्थिति में अंक जोड़े जाते हैं।

RBSE Scrutiny Online Form 2023

Railway ALP Recruitment 2023 Apply Now

RBSE Scrutiny Online Form 2023 Latest News

राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस और कॉमर्स की उत्तर पुस्तिकाओं के समीक्षा हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इसमें समीक्षा यासकीन प्रति प्राप्त करने हेतु रिजल्ट जारी करने की तिथि से 10 दिनों के भीतर आवेदन करना होगा सामान्य शुल्क के साथ 28 मई तक और विलंब शुल्क के साथ में 2 जून तक आवेदन किया जा सकता है।

RBSE Scrutiny Online Form 2023 Application Fees

उच्च माध्यमिक / माध्यमिक / प्रवेशिका / वरिष्ठ उपाध्याय / व्यावसायिक मुख्य परीक्षा -2023 में उत्तर पुस्तिकाओं की संवीक्षा / स्वोन प्रति प्राप्त करने हेतु परीक्षा परिणाम घोषणा तिथि से 10 दिवस की अवधि में सामान्य शुल्क रु. 300/- एवं उसके पश्चात आगामी 05 दिवसों में विलम्ब शुल्क रू. 300/- ( कुल रुपये 800/-) प्रति विषय / प्रति उत्तर-पुस्तिका ई-मित्र पर ऑनलाईन आवेदन कर सकता है।

Rajasthan Board 12th Scrutiny Online Form 2023

विद्यार्थी को आवेदन करने के लिए एक अवसर दिया जाएगा जो विद्यार्थी आवेदन करें हैं वह सोच समझ कर उन विषयों का उल्लेख करें जिसमें वह समीक्षा चाहता है आरबीएसई स्कूल ऑनलाइन फॉर्म के लिए विद्यार्थी राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट या अपने नजदीकी मित्र से आवेदन कर।

RBSE Scrutiny Online Form 2023 News

परीक्षा 2023- संवीक्षा / उत्तर पुस्तिका स्कैन प्रति प्राप्त करने के नियम / निर्देश / शर्ते

  1. आवेदन प्रक्रिया अभ्यर्थी बोर्ड वेबसाईट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर संवीक्षा आवेदन-पत्र डाउनलोड / प्रिन्ट कर निकटतम ई-मित्र केन्द्र / अभ्यर्थी स्वंय के स्तर पर बोर्ड वेबसाइट पर ‘SCRUTINY 2023’ लिंक से नियत तिथि तक (स्वप्रमाणित आई.डी. अपलोड कर) ऑनलाईन निर्धारित शुल्क जमा कर आवेदन कर सकता है परीक्षार्थी स्वयं के लिये ही आवेदन करें, अन्य किसी के लिये आवेदन करना दण्डनीय / आपराधिक माना जायेगा।
  2. उच्च माध्यमिक / माध्यमिक / प्रवेशिका / वरिष्ठ उपाध्याय / व्यावसायिक मुख्य परीक्षा -2023 में उत्तर पुस्तिकाओं की संवीक्षा / स्वोन प्रति प्राप्त करने हेतु परीक्षा परिणाम घोषणा तिथि से 10 दिवस की अवधि में सामान्य शुल्क रु. 300/- एवं उसके पश्चात आगामी 05 दिवसों में विलम्ब शुल्क रू. 300/- ( कुल रुपये 800/-) प्रति विषय / प्रति उत्तर-पुस्तिका ई-मित्र पर ऑनलाईन आवेदन कर सकता है। आवेदन पत्र का प्रारूप परीक्षार्थियों के सुविधार्थ बोर्ड की वेबसाईट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। डाक से आवेदन-पत्र / प्रार्थना-पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे परीक्षार्थी को किसी विषय की प्रायोगिक परीक्षा में उत्तर-पुस्तिका की संवीक्षा करानी है तो उसका निर्धारित शुल्क जमा अतिरिक्त कराकर आवेदन में स्पष्ट उल्लेखित करें। आवेदन पत्र के साथ मूल अंकतालिका / इन्टरनेट से प्राप्त अंकतालिका की प्रति संलग्न करने की आवश्यकता नहीं है।
  3. परीक्षार्थी को निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त ई-मित्र सेवा चार्जेज रू. 25/- (रु. 20/- आवेदन पत्र भरने व रू. 8 /- शुल्क जमा करने) प्रति आवेदन पत्र अतिरिक्त देने होंगे।
  4. अति महत्वपूर्ण प्रत्येक परीक्षार्थी को आवेदन हेतु एक ही अवसर देय होगा, अर्थात् परीक्षार्थी संवीक्षा हेतु एक बार ही आवेदन कर सकेगा। अतः परीक्षार्थी स्वयं भली-भांति सुनिश्चित होकर एक ही आवेदन में उन सभी विषयों का उल्लेख करें जिनमें यह संवीक्षा कराना चाहता है परीक्षार्थी चाहे तो सभी विषयों की संवीक्षा हेतु आवेदन कर सकता है।
  5. अभ्यर्थी आवेदन करते समय ‘SUBMIT करने से पूर्व अंकित सभी प्रविष्टियों की गहनता से जांच कर लें ऑनलाईन आवेदन-पत्र के साथ अपनी एक आई.डी. अपलोड करें आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी बोर्ड को नहीं भिजवानी है।
  6. ऑनलाईन आवेदन पत्र की सभी प्रविष्ठियां मय बैंक विवरण, मोबाईल नम्बर, ई-मेल आई.डी. पते व पिन कोड आदि आवश्यक रूप से पूर्ण करें अपूर्ण आवेदन की स्थिति में परीक्षार्थी स्वयं जिम्मेदार रहेगा। आवेदन-पत्र के निस्तारण के बाद संवीक्षा परिणाम एवम् उत्तर-पुस्तिका की स्वीन प्रति ऑनलाईन भेजी जाकर उसके मोबाईल पर इस आशय की सूचना व Password’ भेजा जायेगा. जिसके आधार पर 10 दिवस में परिणाम / उत्तर-पुस्तिका देख / डाउनलोड / प्रिन्ट कर सकता है त्रुटि वाले प्रकरणों में इसी बैंक अकाउण्ट में शुल्क लौटाया जायेगा।
  7. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1957 के तहत निर्धारित राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विनियम 1957 के अध्याय 16 नियम (13) (5) अनुसार संवीक्षा में उत्तर-पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन (Re-evaluation) / पुनः जांच (Re-examination) करना समाविष्ट नाहीं है। संवीक्षा में उत्तर पुस्तिका में प्रदश अंकों के योग में भिन्नता, अन्दर-बाहर (केजिंग) में भिन्नता किसी प्रश्न में अंक नहीं दिये गये हों. उत्तर पुस्तिका / अंकतालिका में प्रदत्त अंकों में भिन्नता आदि-आदि त्रुटियों का निवारण करने की दृष्टि से की जाती है। 8. अन्तिम तिथि तक प्राप्त सभी आवेदनों को कनबद्ध कर पंजीकरण कर SMS द्वारा उसके प्रार्थना-पत्र में अंकित मोबाईल पर पंजीकरण संख्या एवं आवेदित विषयों की सूचना एक सप्ताह में दी जावेगी। नियत प्रक्रिया पूर्ण कर प्रतिदिन निस्तारित आवेदन पत्रों का परिणाम / आवेदित विषय की उत्तर पुस्तिका बोर्ड वेबसाईट पर दिये लिंक ‘SCRUTINY 2023 पर अपलोड कर आवेदन पत्र में अंकित मोबाईल पर SMS द्वारा Password’ उपलब्ध करवाया जायेगा जिससे परीक्षार्थी अपनी उत्तर-पुस्तिका 10 दिवस में bsercopy.com पर ऑनलाईन देख / डाउनलोड / प्रिन्ट कर सकेंगे 10 दिवस पश्चात् उत्तर-पुस्तिका हटा ली जायेगी।
  8. प्रत्येक परीक्षार्थी एक मोबाईल नम्बर व ई-मेल को एक बार उपयोग कर सकता है। दूसरे आवेदन पत्र में स्वीकार्य नहीं होगा। अतः परीक्षार्थी अपना सही मोबाईल नम्बर व ई-मेल अंकित करे ताकि परिणाम प्राप्त करने में सुविधा हो गलत मोबाईल नम्बर व ई-मेल अंकित करने पर होने वाले परिणाम अथवा परिणाम प्राप्त नहीं होने की स्थिति के परीक्षार्थी स्वयं जिम्मेदार रहेगा। ई-मित्र कियोस्क धारक का मोबाईल / ई-मेल अंकित करना अनुचित एवं नियम विरूद्ध माना जायेगा।
  9. उत्तर पुस्तिका की स्केन प्रति ऑनलाईन प्राप्त होने के बाद यदि परीक्षार्थी को संवीक्षा नियमान्तर्गत आपत्ति हो तो रूपये 100/- शुल्क (एक मुश्त चाहे एक से अधिक विषय हो) 10 दिवस में निर्धारित विवरण / प्रमाण के साथ ऑनलाईन आपत्ति निकटतम ई-मित्र केन्द्र पर ऑनलाईन प्रस्तुत कर दें। निर्धारित अवधि 10 दिन पश्चात प्राप्त आपत्तियों पर विचार किया जाना सम्भव नहीं होगा। परीक्षार्थी से प्राप्त आपत्ति को आपत्ति निवारण समिति के समक्ष प्रस्तुत की जाकर संवीक्षा नियमान्तर्गत निस्तारण किया जायेगा जिसकी सूचना मोबाईल / ऑनलाईन भेजी जायेगी। आपत्ति सम्पर्ण तथ्यों / आधारों / विवरण / प्रमाण सहित प्रस्तुत की जाये अपूर्ण विवरण / प्रमाण होने पर परीक्षार्थी स्वयं की जिम्मेदारी रहेगी। आवेदक की आपत्ति पर बोर्ड द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा और विवादास्पद स्थिति में न्यायक्षेत्र अजमेर होगा डाक से आपत्ति प्रार्थना-पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगें।
  10. उत्तर-पुस्तिका उपलब्ध होने पर ही आवेदन पत्र पर कार्यवाही की जायेगी। यदि कतिपय कारण से उत्तर-पुस्तिका उपलब्ध नहीं हुई तो कार्य समाप्ति पर प्राप्त शुल्क अथवा आंशिक उत्तर-पुस्तिका उपलब्ध नहीं होने पर आंशिक प्राप्त शुल्क लौटा दिया जावेगा। इस हेतु आवेदक किसी प्रकार का अनुतोष प्राप्त करने का अधिकारी नहीं रहेगा। परीक्षार्थी को आवेदित विषयों की उत्तर-पुस्तिका उपलब्ध कराई जायेगी। अतः परीक्षार्थी विषयों का चयन ध्यानपूर्वक करें आवेदन पत्र प्रस्तुत करने के बाद परिवर्तन सम्भव नहीं होगा। इसी प्रकार परिणाम आदि कार्यवाही में यथोचित समय लगना स्वाभाविक हैं अतः समय अवधि के लिए कोई अनुतोष प्राप्त
    करने का अधिकारी नहीं होगा। 12. आवेदित विषय / विषयों के यदि किसी विषय से अंक परिवर्तित होंगे तो केवल उस विषय विशेष का प्राप्त मूल संवीक्षा शुल्क में से रुपये 300/- प्रति विषय कार्य समाप्ति पर सभी प्रकरणों का एक साथ ऑनलाईन लौटाया जावेगा अतः आवेदक आवेदन-पत्र में अपना बैंक अकाउन्ट विवरण सही व पूर्ण अंकित करें अपूर्ण होने की स्थिति पर में परीक्षार्थी जिम्मेदार स्वयं रहेगा।
  11. यदि परीक्षार्थी का परीक्षा परिणाम पूरक परीक्षा के योग्य घोषित है तो उसे पूरक परीक्षा के लिये (संवीक्षा परिणाम की प्रतीक्षा किये बगैर आगामी परीक्षा / प्रवेश / अन्य निर्धारित अवधि में आवेदन किया जाये। इसी प्रकार की कार्यवाही उत्तीर्ण / अनुत्तीर्ण में की जाये। 14. प्राप्त आवेदनों का निस्तारण प्रक्रियानुसार कमबद्ध / परीक्षावार किया जायेगा इसमें लगने वाले यथोचित समय / विलम्ब अथवा अन्य प्रभाव के लिये आवेदक किसी प्राप्त कर अनुतोष प्राप्त करने का अधिकारी नहीं रहेगा।
    मुख्य नियंत्रक (परीक्षा)

RBSE Scrutiny Online Form 2023 Important Links

Last Date Online Application form28 May 2023
Last date of application with late fee2 June 2023
Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join WhatsApp GroupClick here
Join TelegramClick Here
Check All Latest Jobsgovjobindia.in

RBSE Scrutiny Online Form 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब तक भरे जाएंगे?

राजस्थान बोर्ड 12th कॉमर्स और आर्ट्स के विद्यार्थियों के लिए उत्तर पुस्तिका उनके स्क्रुटनी फॉर्म 28 मई तक भरे जाएंगे और विलंब शुल्क के साथ में 2 जून तक भरे जाएंगे।

RBSE Scrutiny Online Form 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

आरबीएससी स्क्रुटनी ऑनलाइन फॉर्म के लिए आवेदन करने की प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है।

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *