Skip to content

Rajasthan BSTC 2024 Apply Now

Rajasthan BSTC 2024 Application form

11-05-2024 to 31-05-2024

Rajasthan BSTC 2024

राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा में बड़ा बदलाव: राजस्थान प्री डीएलएड एग्जाम 2024 का नोटिफिकेशन अगले महीने जारी हो सकता है। राजस्थान बीएसटीसी 2024 का आयोजन इस बार वर्तमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा किया जाएगा। राजस्थान प्री डीएलएड एग्जाम पिछली बार शिक्षा विभाग का पंजीयक विभाग ने करवाया था। इस बार राजस्थान बीएसटीसी 2024 का आयोजन वीएमओयू द्वारा करवाया जाएगा। प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा से 2 वर्षीय अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम में दाखिला मिलेगा। Rajasthan BSTC 2024 नोटिफिकेशन अगले महीने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जा सकता है। राजस्थान में 376 डीएलएड कॉलेजों की लगभग 26 हजार सीटों पर प्रवेश के लिए प्री डीएलएड एग्जाम आयोजित किया जाएगा।

राजस्थान प्री डीएलएड एग्जाम 2024 के लिए नोडल एजेंसी वीएमओयू को बनाया गया है। राजस्थान बीएसटीसी 2024 के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। राजस्थान बीएसटीसी 2024 का आधिकारिक नोटिफिकेशन अगले सप्ताह जारी हो सकता है। इसके लिए अभ्यर्थी समय-समय पर वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा की आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें।

Rajasthan BSTC 2024 Overview

Name of the Exam Pre D.El.Ed. Examination 2024
Conducting Body Vardhaman Mahavir Open University Kota
Apply Mode Online
Exam Type Entrance Test
Total Seats Approx. 26000
Location Rajasthan
BSTC Exam Mode Offline
Category Rajasthan BSTC Pre DElEd 2024
Start Online Form April 2024
Last Date Update Soon
Official Website www.vmou.ac.in

Rajasthan BSTC 2024 form Fee

राजस्थान बीएसटीसी 2024 आवेदन शुल्क की जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने पर अपडेट कर दी जाएगी।

  • डीएलएड (सामान्य) अथवा डीएलएड (संस्कृत) में से किसी एक पाठ्यक्रम के लिए: 450 रुपए
  • डीएलएड (सामान्य) एवं डीएलएड (संस्कृत) दोनों पाठ्यक्रमों के लिए: 500 रुपए

Rajasthan BSTC 2024 Age Limit

  • राजस्थान बीएसटीसी 2024 के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष तक रखी गई है। यानी राजस्थान बीएसटीसी के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति 28 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • इसमें आयु की गणना 2024 को आधार मानकर की जाएगी।
  • विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाओं के लिए आयु सीमा का कोई बंधन नहीं है।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस और महिलाओं के लिए राजस्थान सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

Rajasthan BSTC 2024 Educational Eligibility

राजस्थान बीएसटीसी 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा रखी गई है। इसके अलावा जिन विद्यार्थियों का 12वीं कक्षा का रिजल्ट नहीं आया है, वह भी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन बीएसटीसी काउंसलिंग के समय तक अभ्यर्थी को पात्रता हासिल करनी होगी।

12वीं कक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम अंक प्रतिशत विभिन्न वर्गों के लिए निम्नानुसार होंगे। यदि इसमें एक भी अंक कम है, तो अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सकता है।

शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम डीएलएड (सामान्य/ संस्कृत) 2024
सामान्य वर्ग 50%
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति 45%
ओबीसी (अति पिछड़ा वर्ग, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस) 45%
दिव्यांग (40% या अधिक विकलांगता) 45%
सामान्य वर्ग की विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा महिलाएं 45%

Rajasthan BSTC 2024 Exam Pattern

राजस्थान बीएसटीसी एंट्रेंस एग्जाम में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर 2 वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा। यह मेरिट प्री डीएलएड में आए अंकों के आधार पर बनेगी। राजस्थान प्री D.El.Ed एग्जाम 2024 में अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मनपसंद कॉलेज मिलने की संभावना अधिक होती है। राजस्थान प्री D.El.Ed एग्जाम 2024 का एग्जाम पैटर्न और सिलेबस नीचे उपलब्ध करवा दिया है।

खंड विषय प्रश्नों की संख्या अंक
मानसिक योग्यता 50 150
राजस्थान की सामान्य जानकारी 50 150
शिक्षण अभिक्षमता 50 150
I अंग्रेजी 20 60
II संस्कृत 30 90
III हिंदी 30 90
  • Mode of Exam: Offline
  • Total Marks: 600
  • Type of questions : MCQ Type
  • Total number of Questions: 200
  • Total Duration: 3 hours
  • Negative Marking: No Negative

Rajasthan BSTC 2024 Syllabus

(अ) Mental Ability (मानसिक योग्यता) : (50 प्रश्न)

  • Reasoning (तार्किक योग्यता), Analogy (दो वस्तुओं की आंशिक समानता या समरूपता), Discrimination (विभेदीकरण), Relationship (सम्बन्धता), Analysis (विश्लेषण), Logical Thinking (तार्किक चिन्तन).

(ब) General Awareness of Rajasthan (राजस्थान की सामान्य जानकारी) : (50 प्रश्न)

  • Historical Aspect (ऐतिहासिक पक्ष), Political Aspect (राजनैतिक पक्ष), Art, Culture and Literature Aspect (कला, संस्कृति और साहित्य पक्ष), Economic Aspect (आर्थिक पक्ष), Geographical Aspect (भौगोलिक पक्ष), Folk Life (लोक जीवन), Social Aspect (सामाजिक पक्ष), Tourism Aspect (पर्यटन पक्ष).

(स) Teaching Aptitude (शिक्षण अभिक्षमता) : (50 प्रश्न)

  • Teaching Learning (शिक्षण अधिगम), Leadership Quality (नेतृत्व गुण), Creativity (सृजनात्मकता), Continuous and Comprehensive Evaluation (सतत एवं व्यापक मूल्यांकन), Communication Skills (संप्रेषण कौशल), Professional Attitude (व्यावसायिक अभिवृत्ति) Social Sensitivity (सामाजिक संवेदनशीलता).

(द) Language Ability (भाषा योग्यता) : (50 प्रश्न)

  1. English – (20 प्रश्न)
    Comprehension, Narration, Spotting Errors, Prepositions, Articles, Connectives, Correction of Sentences, Kind of Sentences, Sentence Completion, Tense, Vocabulary, Synonym, Antonym, One Word Substitution, Spelling Errors.
  2. Sanskrit (संस्कृत) – (30 प्रश्न)
    (केवल प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El..Ed.) संस्कृत पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए) स्वर, व्यंजन, (उच्चारण स्थान), शब्द रूप (अकारान्त पुल्लिंग, अकरान्त स्त्रीलिंग, नपुंसकलिंग) धातुरूप (लट्लकार, लोटलकार, लड्.लकार एवं विधिलिंगलकार), उपसर्ग एवं प्रत्यय, संधि (स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग संधि), समास (तत्पुरूष, द्विगु एवं कर्मधारय समास), लिंग एवं वचन, विभक्तियां एवं कारक ज्ञान अथवा
  3. Hindi (हिन्दी) – (30 प्रश्न)
    शब्द ज्ञान-पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द । युग्म शब्द, वाक्य विचार, शुद्धीकरण (शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि), मुहावरे एवं कहावतें, संधि, समास, उपसर्ग, प्रत्यय, वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द.

Rajasthan BSTC 2024 Required documents

राजस्थान बीएसटीसी 2024 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी के पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होने चाहिए।

  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र या ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (Reservation Certificate)
  • पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और मोबाइल नंबर
  • अन्य कोई दस्तावेज, जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है

How to Apply Rajasthan BSTC 2024

राजस्थान बीएसटीसी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। Rajasthan BSTC 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है। अभ्यर्थी नीचे दी गई स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करते हुए Rajasthan Pre DElEd 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है।
  • फिर आपको Rajasthan BSTC 2024 पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद Rajasthan BSTC 2024 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
  • फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
  • फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
  • अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

Rajasthan BSTC 2024 Usefull Links

Start Rajasthan BSTC 2024 form April 2024
Last Date Online Application form 31-05-2024
Apply Online apply here
Official Notification
  1. Update Soon
Official Website Click Here
Join WhatsApp Group Click Here
Join Telegram Click Here
Check All Latest Jobs govjobindia.in

 

   Join WhatsApp Group  �Join Now

 Join Telegram Group   �Join Now

 Join WhatsApp Group     Join Now

Join Telegram Group       Join Now

जो छात्र: छात्रां कोचिंग नहीं ले सकते वह हमारे फ़्री WhatsApp और  TELEGRAM “ ग्रुप में  जुडें एवं कोचिंग प्राप्त करें,   लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक करें

JOIN –WHATSAPP

JOIN –TELEGRAM

WEBSITE जिस पर आप समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं कि तैयारी फ्री/मुफ्त में कर सकते हैं  क्लिक करें यहाँ

JOIN –WHATSAPP

JOIN –TELEGRAM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *