Railway NTPC Bharti 2024 रेलवे द्वारा एनटीपीसी के विभिन पदों पर भर्ती की आधिशुचना जारी कर दी गई है इसके अनुसार यह भर्ती कुल 10884 पदों पर आयोजित कराई जा रही है| जिसके लिए आधिकारी द्वरा आवेदान ऑनलाइन मांगे गई है| इस भर्ती के लिए 12वीं और ग्रेजुएशन पास वाले आभ्यार्थी आवेदन कर सकते है| रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) अगस्त 2024 के महीने में अपनी आधिकारिक वेबसाइट @Indianrailways.gov.in इस भर्ती के लिए आवेदन शुरू कर रहे है|
रेलवे की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले इछुक आभ्यार्थी आवेदन करसे पहले भर्ती समानिय जानकारी को आधिकारी विज्ञापन के मधियम से आव्शीय चेक कर ले, जिसकी जानकारी आपको निचे विस्तार पूर्वक बताई गई है| साथी ही भर्ती के लिए आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक निचे तालिका में उपलब्द क्रय गया है
Railway NTPC Bharti 2024 Overview
indianrailways.gov.in Application Form Fee
इंडियन रेलवे भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आभ्यार्थी से आवेदन शुल्क केटेगरी अनुसार राखी गई है| जिसमे जनरल, ऑबीसि, इडब्लूस वर्ग वाले आभ्यार्थी से 500/- रुपे का शुल्क रखा गया है| इसके अलवा SC, ST, ESM, EBC, PWD वर्ग वाले आब्यार्थी से 250/- रुपए का आवेदन शुल्क लिया जायेगा| आवेदन शुल्क का भुक्तान ऑनलाइन मधियम से करना होगा|
Railway NTPC Bharti 2024 Age Limit Details
एनटीपीसी भर्ती के लिए इचुक आब्यार्थी की आयु सीमा आलग अलग राखी गई है जिसमे 12वीं पास पद हेतु आवेदन करने वाले आभ्यार्थी की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष रखी गई है इसके अलवा ग्रेजुएशन पास पद हेतु 18 से 33 वर्ष राखी गई है, इस भर्ती के लिए आयु की गणना किस तिथि को आधार मानकर की जाएगी इसकी जानकारी आप आधिकरी विज्ञापन से प्राप्त करे जिसका लिंक आपको निचे उपलब्द कराया जायेगा
Railway NTPC Bharti 2024
Required Documents Railway NTPC Vacancy
रेलवे भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को निम्न दस्तावेज की आव्शिय्कता होगी|
- 12वीं की मार्कशीट
- ग्रेजुएशन की मार्कशीट
- अभ्यर्थी का आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- मूल निवास प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर
- अन्य दस्तावेज जो पात्र हो
Railway NTPC Bharti 2024 Vacancy
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक का चयन निम्न चरणों के आधार पर किया जाएगा जिसमें, फर्स्ट स्टेज डीबीटी, सेकंड स्टेज डीबीटी, टाइपिंग टेस्ट/ स्किल टेस्ट, दस्तावे सत्यापन, मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा विस्तृत जानकारी आप आधिकारी विज्ञापन से प्राप्त कर सकते है|
First Stage of CBT
Second Stage of CBT
Typing Test (Skill Test) / Aptitude Test
Document Verification
Medical Test
How To Apply Railway NTPC Vacancy 2024
- सबसे पहले आप रेलवे की आधिकारी वेबसाइट को ओपन करे|
- इसके बाद आप apply ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करे|
- अब आपके सामने आवेदन पात्र ओपन होगा जिसमे पूछी गई सभी जानकारी जेसे ईमेल आईडी, जन्म तिथि, पता, अपना नाम और मोबाइल नंबर आधी को दर्ज करे|
- पंजीकरण के बाद, आपको अपने पंजीकृत ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर पंजीकरण आईडी और पासवर्ड मिलेगा
- अब लॉगिन पेज पर लौटें, और अपने पासवर्ड और पंजीकरण आईडी के साथ लॉग इन करें। सफलतापूर्वक चेक इन करने के बाद आपको आवश्यक जानकारी, जैसे कि आपका व्यक्तिगत डेटा और शैक्षिक पृष्ठभूमि, भरनी होगी।
- इसके बाद आप आव्शियक दस्तावेज को आपलोड करे|
- अब अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुक्तान करे|
- अंत में आप आवेदन पात्र का को सबमिट करे और इसका प्रिंट निकल ले|