BSTC/Pre DElEd 2023 Form Start Date | 10 July 2023 |
Rajasthan Pre DElEd 2023 Form Apply Last Date | 30 July 2023 |
Pre DElEd 2023 यानि Rajasthan BSTC 2023 के आवेदन फॉर्म 10 जुलाई 2023 से शुरू हो रहे है। प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा Pre DElEd 2023 के application form 10 जुलाई से 30 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन भरे जाएंगे।
सत्र 2023-25 के लिए बीएसटीसी की प्रवेश परीक्षा Pre D. El. Ed. Examination, 2023 का आयोजन प्रारम्भिक शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा किया जा रहा है। Pre DElEd 2023 के आवेदन फॉर्म भरने के लेकर एडमिशन तक की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। प्रवेश परीक्षा का आयोजन राजस्थान के विभिन्न जिलों में ऑफलाइन किया जाएगा।
Pre DElEd प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए योग्यता प्राप्त करने के लिए कराया जाने वाला एक कोर्स है। इसे BSTC के नाम से भी जाना जाता है। BSTC की फुल फॉर्म Basic School Teacher Certificate होती है। BSTC कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाले प्रवेश परीक्षा को BSTC Entrance Exam या Pre D. El. Ed. Examination कहते है।
Pre DElEd 2023 – Details
Name of the Exam | Pre DElEd 2023 (BSTC 2023) |
Also Known as | Pre D.El.Ed Entrance Exam |
Academic Sesssion | 2023-25 |
Pre DElEd Application Form Mode | Online |
Pre DElEd 2023 Application Form | Started |
BSTC/Pre DElEd 2023 Form Start Date | 10 July 2023 |
Rajasthan Pre DElEd 2023 Form Apply Last Date | 30 July 2023 |
Pre DELED/BSTC Fee Submission Last Date | 30 July 2023 |
Application Form Correction Window | Not Opened |
Admit Card | Two Weeks before the exam |
Exam Date | 10 August 2023 (expected) |
Eligibility Criteria
Pre DElEd 2023 में सिर्फ वही अभ्यर्थी आवेदन करें जो Eligibility Criteria के अंतर्गत आते है। प्रारम्भिक शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा Pre DElEd 2023 के लिए आवेदन करने के लिए निम्न योग्यताएं (Eligibility Criteria) रखी गई है:
- Pre DElEd 2023 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उच्च माध्यमिक परीक्षा यानि बाहरवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
- सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए बाहरवीं में न्यूनतम 50% अंक होना अनिवार्य है। SC/ST/OBC/EWS वर्ग के अभ्यर्थियों को कम से कम 45% अंक होना जरूरी है।
- BSTC/Pre DElEd 2023 आवेदन हेतु आवेदक की आयु 01 जुलाई 2023 को 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाओं के लिए आयु सीमा में कोई बन्धन नहीं रखा गया है।
- अनुसुचित जाति, अनुसूचित जनजाति / पिछड़ा वर्ग /अति पिछडा वर्ग /ई.डब्लू.एस. एवं अन्य महिलाओं के लिए राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित प्रावधानों/ नियमों के अनुरूप आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
जो विद्यार्थी वर्ष 2023 में उच्च माध्यमिक परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं/हो रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते है, परन्तु उन्हें Pre DElEd 2023 की काउन्सलिंग शुरू होने के समय तक Eligibility Criteria की सभी शर्तों को पूर्ण करना अनिवार्य होगा।
इसके अलावा विद्यार्थी ध्यान दें कि वांछित न्यूनतम प्राप्तांक प्रतिशत गणना में एक अंक भी कम स्वीकार्य नहीं होगा। उदाहरण के लिए – यदि किसी सामान्य एवं अन्य विद्यार्थी के बाहरवीं परीक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा में 49.99 प्रतिशत अंक हैं तो वे विद्यार्थी भी bstc में admission के लिए आवेदन हेतु योग्य नहीं होंगे।
Required Documents for Rajasthan BSTC 2023 Form
Rajasthan BSTC/Pre DElEd 2023 Online Form भरने के दौरान आगे दिए documents को अभ्यर्थी को अपने पास रखना है। इनमें से कुछ डॉक्युमेंट्स फॉर्म भरने के दौरान ऑनलाइन वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे तो कुछ डॉक्युमेंट्स को डिटेल्स verify करने के लिए काम में लिया जाएगा।
- पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
- 10th Class Marksheet
- 12th Class Marksheet (if applicable)
- Signature
- Thumb Impression
- जाति प्रमाण पत्र
- अन्य प्रमाण पत्र जैसे विधवा, दिव्यांग इत्यादि (if applicable)
Application Fee
राजस्थान बीएसटीसी 2023 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को ऑनलाइन Application Fee का भुगतान करना होगा। यह आवेदन फीस ऑनलाइन उपलब्ध विकल्पों जैसे नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या यूपीआई आदि के माध्यम से ऑफिसियल वेबसाइट पर pay करनी है।
प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा BSTC/Pre Deled 2023 के कोर्सेज की प्रवेश परीक्षा हेतु Application Fee निम्न प्रकार रखी गई है:
- D.EI.Ed. (सामान्य) – ₹450
- D.EI.Ed. (संस्कृत) – ₹450
- DEI.Ed. (सामान्य) और D.ELEd. (संस्कृत) दोनों पाठ्यक्रमों के लिए – ₹500
ध्यान दें कि BSTC की आवेदन फीस Refundable नहीं है यानि एक बार भुगतान करने के बाद इसे रिफन्ड नहीं किया जा सकेगा।
Rajasthan BSTC 2023 Online Registration
Rajasthan BSTC 2023 यानि Pre DElEd 2023 के आवेदन फॉर्म भरने के लिए विद्यार्थियों को सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर Registration करना होगा।
- Pre D. El. Ed. Examination, 2023 की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद Candidates सेक्शन के अंदर Candidates Login के लिंक को ओपन करना है
- इसके बाद नए पेज पर New Registration पर क्लिक करना है
- अब New Registration के पेज पर अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के माध्यम से रजिस्टर करना है
- इसके बाद ईमेल आईडी पर मिली ओटीपी के माध्यम से अपने अकाउंट को activate करना है।
- इस प्रकार कोई भी अभ्यर्थी Rajasthan Pre DElEd 2023 के Online Registration करवा सकता है।
How to Fill Pre DElEd 2023 Application Form
Pre DElEd 2023 / BSTC 2023 के लिए Online Registration करने के बाद अभ्यर्थी निम्न स्टेप्स को फॉलो कर अपना आवेदन फॉर्म भर सकता है:
- सबसे पहले Pre D. El. Ed. Examination, 2023 की वेबसाइट पर जाएं
- इसके बाद Candidates सेक्शन के अंदर दिए ऑप्शन Candidates Login के पेज पर लॉगिन करें
- अब आवश्यक डिटेल्स जैसे नाम, अड्रेस, अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर इत्यादि भरें
- फिर आवश्यक डॉक्युमेंट्स को निर्धारित फॉर्मैट और साइज़ में अपलोड करें
- एक बार अपनी सारी डिटेल्स को चेक करें और Submit के ऑप्शन कर क्लिक कर दें
- इसके बाद Pay Application Fee के ऑप्शन पर जाकर आवेदन फीस का भुगतान कर दें।
- आवेदन फीस का भुगतान करने के बाद अपने application number के द्वारा आवेदन फॉर्म के पीडीएफ़ को डाउनलोड कर सेव कर लें या इसका printout निकाल कर सुरक्षित रख दें।
Pre DElEd 2023 से जुड़े सामान्य दिशा निर्देश
- आवेदक अपना नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो (अधिकतम 100 KB), अंगूठा निशानी (अधिकतम 100 KB) और हस्ताक्षर (अधिकतम 100 KB) को अलग-अलग JPG या PNG में अपलोड कर सकते है।
- आवेदक अपनी माध्यमिक, उच्च माध्यमिक की अंकतालिका व प्रमाण-पत्र, आरक्षण प्रमाण-पत्र, सब केटेगरी (विधवा तलाकशुदा/ दिव्यांग / भूतपूर्व सैनिक /टाडा सहरिया इत्यादि) प्रमाण-पत्र को BSTC/Pre DElEd 2023 के ऑनलाइन आवेदन करते समय साथ रखें।
- BSTC 2023 के फॉर्म शुरू होने पर अभ्यर्थी ई-मित्र के माध्यम से या स्वयं के कम्प्यूटर/मोबाइल द्वारा भर सकते है।
- फोटो, अंगूठा निशानी व हस्ताक्षर को अपलोड कर आवश्यक सूचना की प्रविष्टियां करने के पश्चात् application form की हार्ड कॉपी एवं आवश्यक प्रमाण-पत्रों की सत्यापित फोटो प्रति को अपने पास सुरक्षित व सम्भाल कर रखें।
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को अभ्यर्थी स्वयं भरें अथवा अपनी देख-रेख में सावधानी पूर्वक भरवाएँ। application form को किसी अन्य के द्वारा भरे जाने की स्थिति में अभ्यर्थी समस्त सूचनाएं अपने प्रमाण-पत्रों के अनुसार आवेदन-पत्र में सावधानी पूर्वक जाँचने के पश्चात ही SAVE करने दें।
- अभ्यर्थी application form की फोटोकॉपी निकालकर रख सकते है या इसे अपने डिवाइस में पीडीएफ़ के रूप में सेव कर सुरक्षित रख सकते है।
- Pre DElEd 2023 application form की copy को अभ्यर्थी द्वारा प्रवेश परीक्षा के पश्चात् काउंसलिंग के समय admission हेतु आवंटित college में जमा करवाना होगी।
- Pre DElEd 2023 के परीक्षा केन्द्र के चयन हेतु जिलों के नाम की सूची application form भरने के दौरान दी हुई है। आवेदन सबमिट करने के पश्चात परीक्षा केन्द्र परिवर्तन हेतु कोई प्रार्थना-पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा और परीक्षा केन्द्र आवंटन के सम्बन्ध में समन्वयक का निर्णय अन्तिम होगा।
- ऑनलाइन भुगतान के द्वारा आवेदन शुल्क जमा करवाने के पश्चात् भी यदि application form का प्रिंट नहीं निकलता है तो BSTC 2023 के हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क करें।
- समस्त प्रकार के सम्भावित विवादों का न्यायिक क्षेत्र बीकानेर जिला न्यायालय रहेगा।
- शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (D.ELED.) में प्रवेश हेतु शैक्षणिक योग्यता राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के मापदण्डानुसार होनी अनिवार्य है।
- यदि आवेदक ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान के अलावा किसी अन्य बोर्ड से आयोजित सैकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण की हो तो इस परीक्षा को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा समकक्षता की मान्यता प्राप्त होने पर ही वह प्रवेश हेतु पात्र होगा। (अभ्यर्थी को समकक्षता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा)
- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर से पुरानी प्रणाली के अन्तर्गत हायर सैकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण आवेदक भी अन्य शर्ते पूर्ण करने पर प्रवेश हेतु योग्य माना जावेगा अन्यथा नहीं।
- जो आवेदक वर्ष-2023 में सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं / हो रहे हैं, वे भी आवेदन करने हेतु पात्र होंगे, परन्तु उन्हें काउंसलिंग के समय तक निर्धारित न्यूनतम प्राप्तांक प्रतिशत के साथ सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण की अंकतालिका प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
- आवेदक की आयु 01 जुलाई, 2023 को 28 वर्ष से अधिक न हो। विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाओं के लिए आयु सीमा का कोई बन्धन नहीं है। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग/ आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए राजस्थान राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रावधानों / नियमों के अनुरूप आयु सीमा में छूट दी जा सकेगी।
- ऐसे आवेदक जिनमें शारीरिक दोष /अक्षमता हों, जो उसके द्वारा सम्पादित्त किये जाने वाले अध्यापन कार्य में बाधा डालें जैसे-गूंगा होना, बोलने में असमर्थ होना, पूर्णरूप से बहरा होना, दोनों हाथों का नहीं होना, जिससे श्यामपट्ट कार्य नहीं कर सके, दोनों पैरों का नहीं होना, जिससे कक्षा में खड़ा नहीं हो सके आदि, इस पाठदृयक्रम में प्रवेश के पात्र नहीं हैं. अतः ऐसे आवेदक आवेदन नहीं करें। उपर्युक्त के अतिरिक्त नेत्रांध व अन्य दिव्यांग प्रवेश के पात्र होंगे।
- राजस्थान दिव्यांग व्यक्तियों के नियोजन नियम, 2000 के अनुसार मेडिकल बोर्ड द्वारा प्रदत्त दिव्यांग का प्रमाण-पत्र 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांग होने पर ही आवेदक दिव्यांग हेतु आरक्षित पदों हेतु पात्र माना जायेगा।
- आवेदक को राज्य के मूल निवासी (बोनाफाइड) होने का प्रमाण-पत्र संलग्न करना होगा, जो राज्य सरकार द्वारा अधिकृत अधिकारी (जिला मजिस्ट्रेट/ एस.डी.एम.) के द्वारा निर्धारित प्रपत्र में जारी किया गया हो। उक्त प्रमाण पत्र आवेदन पत्र सबमिट करने की अंतिम तिथि से पूर्व का होना चाहिए।
- राजस्थान के अनुसूचित जाति ,/ अनुसूचित जनजाति / टाडा/ सहरिया के प्रमाण-पत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए प्रमाण-पत्र, अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के लिए प्रमाण-पत्र राज्य सरकार द्वारा अधिकृत सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया होना चाहिए | उसमें राजस्थान के मूल निवासी होने का उल्लेख होना चाहिए। अगर जाति प्रमाण-पत्र में राजस्थान के मूल निवास का उल्लेख नहीं है तो सक्षम अधिकारी द्वारा जारी राजस्थान के मूल निवास का प्रमाण-पत्र अलग से निर्धारित प्रपत्र के अनुसार देना होगा।
- अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग आदि के सम्बन्ध में जारी प्रमाण-पत्र एक वर्ष के लिए मान्य होगा। क्रीमीलेयर में नहीं होने का शपथ पत्र देने पर प्रमाण-पत्र आगामी वर्ष में भी मान्य होगा तथा ऐसा अधिकतम 03 वर्ष तक ही किया जा सकेगा।
- आर्थिक रूप से पिछडा वर्ग (EWS) के लिए जारी प्रमाण पत्र राज्य सरकार के नियमानुसार मान्य होगा ।
- विधवा महिला को अपने पति का मृत्यु प्रमाण-पत्र तथा पुनर्विवाह नहीं करने का शपथ-पत्र, जो कि नोटरी पब्लिक से प्रमाणित हो, प्रस्तुत करना होगा।
- अभ्यर्थी के तलाकशुदा,/ परित्यक्ता महिला होने की स्थिति में सक्षम न्यायालय द्वारा जारी डिक्री तथा पुनर्विवाह नहीं करने का शपथ-पत्र जो कि नोटरी पब्लिक से प्रमाणित हो, प्रस्तुत करना होगा।
- आवश्यक प्रमाण-पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी होने चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होंगे।
- राजस्थान राज्य के अभ्यर्थियों के अतिरिक्त सभी अभ्यर्थी सामान्य श्रेणी में मान्य होंगे, ऐसे अभ्यर्थियों को किसी भी तरह का आरक्षण देय नहीं होगा।
- प्रवेश क्षमता की अधिकतम 5 प्रतिशत सीटों पर राज्य से बाहर के अभ्यर्थियों को मैरिट के आधार पर प्रवेश दिया जा सकेगा।
- Pre DElEd 2023 में भूतपूर्व सैनिकों एवं रक्षा आश्रितों (Defence:- ARMY,NAVY, & AIRFORCE) हेतु सक्षम स्तर से जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। यह प्रमाण पत्र काउंसलिंग के समय प्रस्तुत नहीं किये जाने की स्थिति में इस श्रेणी के आरक्षण का लाभ देय नहीं होगा। BSF, CRPF, सीमावर्ती बलों एवं अन्य पैरामिलिट्री फोर्स के सैनिकों/अधिकारियों व आश्रितों को यह लाभ नहीं मिलेगा।