Skip to content

NEET Low Score Card – अगर रहे कम अंक तो भी होगा दाखिला

NEET Low Score Card

NEET Low Score Card  नीट के अंदर अगर आपके कम नंबर है तो भी आप कॉलेज ले सकते हैं अब आपको इसके लिए टेंशन लेने की कोई भी जरूरत नहीं है इसके लिए हमने आपको प्रक्रिया बताई है।नीट के विद्यार्थी हमेशा कॉलेज को लेकर टेंशन में रहते हैं पढ़ाई के दौरान उनके यह प्रेशर बहुत रहता है कि अगर उनके कम नंबर आए तो उनको कॉलेज कैसे मिलेगी लेकिन अब आपको ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है नीट में अगर आपका कम नंबर आता है तो भी आप बढ़िया कॉलेज में एडमिशन लेकर अपनी नीट के बाद की पढ़ाई को कंप्लीट कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे चाहे आपके कट के अंदर नंबर कम रह जाए लेकिन नीट यूजी को पास करना आपके लिए जरूरी है।

NEET Low Score Card 

NEET Low Score Card

NEET Low Score Card  जो अभ्यर्थी डॉक्टर बनना चाहते हैं या अन्य कोई भी नीट के माध्यम से आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं उनका उद्देश्य पूरा करने के लिए नीट की तैयारी करते हैं लेकिन आपको बता दे की वर्तमान में एमबीबीएस करने के लिए कंपटीशन बहुत ज्यादा हो गया है ऐसे में कट ऑफ भी ज्यादा रहती है और बच्चों का कई बार नंबर भी नहीं आता ऐसे में वह बहुत ज्यादा निराश हो जाते हैं और आगे की पढ़ाई भी कई बार छोड़ देते हैं।

वर्तमान में भारत में मेडिकल कॉलेज की संख्या 704 है और एमबीबीएस की सीटों की बात करें तो 107948 है लेकिन आपको बता दे कि भारत में एमबीबीएस में एडमिशन लेने के लिए जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट को 620 से लेकर 630 तक अंक लाने आवश्यक है वही ओबीसी के क्रांतिकारी को 605 से लेकर 610 तक यह डाटा पोस्ट हर साल कम ज्यादा होता रहता है।

NEET Low Score Card

एमबीबीएस की सरकारी सीट कम और प्राइवेट कॉलेज की भारी भरकम फीस के चलते डॉक्टर बनने का ख्वाब सजाए हजारी स्टूडेंट विदेश से एमबीबीएस करने का ऑप्शन चुनते हैं विदेश में आपको आसानी से कॉलेज में मिल जाती है और अच्छी पढ़ाई भी कर सकते हैं इसके लिए ज्यादा पैसे भी नहीं देने पड़ते क्योंकि आजकल सरकार की तरफ से इस पर स्कॉलरशिप भी शुरू कर दी गई है।

नेपाल- बेहद कम खर्च में एमबीबीएस करने के लिए बहुत से भारतीय छात्र नेपाल जाते हैं। यहां कॉलेज ऑप मेडिकल साइंसेज भरतपुर, जानकी मेडिकल कॉलेज, नेशनल मेडिकल कॉलेज बिरगुंज, नेपालगंज मेडिकल कॉलेज आदि लोकप्रिय कॉलेज हैं नेपाल में हम आसानी से जाकर आ भी सकते हैं और जाने आने का ज्यादा खर्च भी नहीं लगता।

NEET Low Score Card

NEET Low Score Card  रूस- डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए रूस भारतीय छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय जगह है। रूस में कई विश्वविद्यालय हैं जो एमबीबीएस डिग्री में एडमिशन के लिए नीट क्वालिफाइड (50 पर्सेंटाइल के साथ) स्टूडेंट्स को लेते हैं। आधिकारिक स्टडी इन रशिया वेबसाइट के मुताबिक रूस में डॉक्टरों को ट्रेन करने के लिए करीब 70 यूनिवर्सिटी हैं। रूस के कुछ पॉपुलर एमबीबीएस कॉलेज इस प्रकार हैं- Tver स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी, Stavropol स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी, Volgograd स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी, Smolensk स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी , Kazan स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी व अन्य ।

NEET Low Score Card  कजाकिस्तान- कजाकिस्तान स्थित विश्वविद्यालयों में एमबीबीएस डिग्री कोर्स में दाखिले के लिए भारतीय छात्रों का नीट पास होना अनिवार्य है। यहां के कुछ पॉपुलर मेडिकल कॉलेज हैं- करागांडा मेडिकल यूनिवर्सिटी, जेएससी नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी, स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी सेमे, वेस्ट कजाकिस्तान स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी, केसपियन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मेडिसिन व अन्य।

NEET Low Score Card  पोलैंड- एमबीबीएस के लिए आवेदन करने के लिए भारतीय छात्रों के नीट में पासिंग मार्क्स होने अनिवार्य है। लोकप्रिय मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट- कोलेजियम मेडिकम जगिलोनियन यूनिवर्सिटी, पोजनान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज, मेडिकल यूनिवर्सिटी ऑफ Gdansk, मेडिकल यूनिवर्सिटी ऑफ लूबलिन, मेडिकल यूनिवर्सिटी ऑफ रॉकलॉ, निकोलस कोपरनिकस यूनिवर्सिटी, मेडिकल यूनिवर्सिटी ऑफ सिलेसिया, वर्साव मेडिकल एकेडमी आदि।

चीन- चीन में ऐसी कई यूनिवर्सिटी हैं जो नीट स्कोर स्वीकार करती हैं जैसे अनहुई मेडिकल यूनिवर्सिटी, चाइना मेडिकल यूनिवर्सिटी, डलियन यूनिवर्सिटी, शेनडोंग यूनिवर्सिटी आदि। कुछ यूनिवर्सिटी नीट क्वालिफाइंग मार्क्स मांगती हैं तो कुछ नीट में 200 से 250 के बीच का स्कोर स्वीकार कर लेती हैं।

राजस्थान Join Now
हरियाणा Join Now
बिहार Join Now�
मध्यप्रदेश Join Now
उत्तर प्रदेश Join Now�
सभी राज्य Join Now

   Join WhatsApp Group  �Join Now

  Join Telegram Group   �Join Now

 Join WhatsApp Group     Join Now

Join Telegram Group       Join Now

जो छात्र: छात्रां कोचिंग नहीं ले सकते वह हमारे फ़्री WhatsAppऔर  TELEGRAM “ ग्रुप में  जुडें एवं कोचिंग प्राप्त करें,   लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक करें

JOIN -WHATSAPP

JOIN -TELEGRAM

WEBSITE जिस पर आप समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं कि तैयारी फ्री/मुफ्त में कर सकते हैं  क्लिक करें यहाँ�

JOIN -WHATSAPP

JOIN -TELEGRAM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *