Skip to content

IBPS RRB Recruitment 2025

IBPS RRB Recruitment 2025 : आईबीपीएस क्लर्क पीओ, एसओ भर्ती का 13217 पदों पर नोटिफिकेशन जारी

Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) ने ग्रामीण क्षेत्रीय बैंकों (RRB) में ग्रुप A ऑफिसर स्केल-I, II, III और ग्रुप B ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) के कुल 13217 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

IBPS RRB Recruitment 2025

IBPS RRB Recruitment 2025 Overview

विवरण जानकारी
Recruitment Organization Institute of Banking Personnel Selection (IBPS)
Advt. No. CRP RRBs XIV
Post Name Officers (Scale-I, II, III) & Clerks
Total Vacancy 13217
Salary/ Pay Scale पोस्ट के अनुसार अलग-अलग
Apply Start Date 1 सितंबर 2025
Apply Last Date 28 सितंबर 2025
Category IBPS RRB Notification 2025
Official Website govjobindia.in

IBPS RRB Recruitment 2025 Application Fees

श्रेणी शुल्क
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस ₹850
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी ₹175

भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा।


IBPS RRB Recruitment 2025 Age Limit

आयु सीमा की गणना 1 सितंबर 2025 के आधार पर होगी।

Post Name Age Limit
Clerk (Office Assistant) 18-28 वर्ष
Officer Scale-I 18-30 वर्ष
Officer Scale-II 21-32 वर्ष
Officer Scale-III 21-40 वर्ष

IBPS RRB Recruitment 2025 Education Qualification

Post Name Vacancy Qualification
Clerk (Office Assistant) 7972 किसी भी विषय में स्नातक + लोकल भाषा
Officer Scale-I 3907 किसी भी विषय में स्नातक
Officer Scale-II 1139 स्नातक + 2 वर्ष का अनुभव
Officer Scale-III 199 स्नातक + 1-5 वर्ष का अनुभव

IBPS RRB Recruitment 2025 Selection Process

चयन प्रक्रिया में निम्न स्टेप शामिल हैं:

  1. प्रीलिम्स एग्जाम

  2. मेन्स एग्जाम

  3. इंटरव्यू

  4. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

  5. मेडिकल एग्जामिनेशन
    इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।


IBPS RRB Recruitment 2025 : आवेदन प्रक्रिया

  1. सबसे पहले govjobindia.in या IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

  2. “IBPS RRB Notification 2025” पर क्लिक करें और नोटिफिकेशन पढ़ें।

  3. “Apply Online” पर क्लिक करें।

  4. “New Registration” ऑप्शन से रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म को सही-सही भरें।

  5. अपनी फोटो, सिग्नेचर और आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

  6. आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।

  7. फाइनल सबमिट करने के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।


नोट: IBPS RRB 2025 भर्ती से जुड़ी हर अपडेट और नोटिफिकेशन सबसे पहले पाने के लिए विजिट करें – govjobindia.in

IBPS RRB Recruitment 2025 Important Links

IBPS RRB Recruitment 2025 form Start 1 September 2025
IBPS RRB Recruitment 2025 Online Application form Last Date 28 September 2025
Apply Last Date Extend Notice Click Here
Apply Online Clerk Officer
Official Notification Download Here
Official Website https://www.ibps.in/

महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)

  • नोटिफिकेशन डाउनलोड करें: Click Here

  • ऑनलाइन आवेदन करें: Apply Online

  • फ्री ऑनलाइन टेस्ट सीरीज: Join Here