Gargi Puruskar 2024
Gargi Puruskar 2024 राजस्थान में शिक्षा विभाग की ओर से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की उद्देश्य से शुरू की गई गार्गी पुरस्कार योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है सरकार का उद्देश्य है कि गार्गी पुरस्कार के लिए शत प्रतिशत बालिकाएं आवेदन करें। इसके लिए विभाग की ओर से पहली तथा दूसरी किस्त के लिए बालिका माध्यमिक को पत्र लिखकर निर्देशित किया है की सभी बालिकाएं इस योजना का लाभ लें।
Gargi Puruskar 2024 से 96 हजार बालिकाएं आवेदन से वंचित
प्रदेश भर से करीब 96 हजार से अधिक बालिकाओं के आवेदन अभी तक प्राप्त नहीं हुए हैं सरकार चाहती हैं कि इस योजना के लिए शत प्रतिशत आवेदन प्राप्त हो इसके लिए आवेदन विंडो एक बार फिर ओपन कर दिया है अब बालिकाएं 31 मई तक आवेदन कर सकती है आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए जाएंगे।
इसलिए बालिका शिक्षा फाउंडेशन ने आवेदन से वंचित बालिकाओं को – आवेदन का अंतिम अवसर देते हुए शाला दर्पण पोर्टल – (बालिका शिक्षा 31 मई तक खोल दिया है। बालिका – शिक्षा फाउंडेशन राजस्थान सचिव – राजेश कुमार लवानिया ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक को पत्र लिखकर निर्देशित किया है की आपके जिले में गार्गी पुरस्कार आवेदन से वंचित रहने वाली बालिकाओं को शत प्रतिशत अनलाइन आवेदन करवाए, ताकि पत्र सभी बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार योजना से लाभान्वित करवाया जा सके।
Gargi Puruskar 2024
साथ ही पत्र में कहा गया की अगर जिले में कोई भी पात्र बालिका आवेदन से वंचित रहती है तो संपूर्ण जिम्मेदारी आप स्वयं की होगी। साथ ही पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाते है। इस बार राज्य भर की 96 हजार 997 बालिकाओं ने आवेदन नहीं किया है। इस वजह से पुरस्कार की पहली और दूसरी किश्त तथा बालिका प्रोत्साहन राशि जारी करने में विलंब हो रहा है। अब वंचित छात्राएं 31 मई तक शाला दर्पण पोर्टल पर आवेदन कर सकती है।
Gargi Puruskar 2024 यह है पुरस्कार योजना
राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई गार्गी पुरस्कार योजना के अंतर्गत बालिकाओं को हर साल बसंत पंचमी पर पुरस्कार स्वरूप राशि तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है गार्गी पुरस्कार योजना के अंतर्गत 12वीं कक्षा में 75% अंक या इससे अधिक प्राप्त करने वाली छात्राओं को ₹5000 की राशि तथा पुरस्कार प्रमाण पत्र तो वहीं 10वीं में 75% या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को ₹3000 तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है।
Gargi Puruskar 2024 आवेदन की अंतिम तिथि
राज्य भर के सभी जिलों में जो बालिकाएं गार्गी पुरस्कार के लिए योग्य है और किन्हीं कारणों से आवेदन नहीं कर पाई। उन सभी जिलों की स्कूलों के संस्था प्रधान व शिक्षक साथी पात्र बालिकाओं से ऑनलाइन आवेदन करवाएं जिससे उन्हें गार्गी पुरस्कार का लाभ मिल सके। बालिका शिक्षा फाउंडेशन ने ऑनलाइन आवेदन का अंतिम अवसर दिया है। जिसकी अंतिम तिथि 31 मई है। इसलिए सभी मिलकर प्रयास करें जिससे राज्य भर में एक भी पात्र बालिका वंचित नहीं रहें।
Gargi Puruskar 2024 गार्गी पुरस्कार के लिए आवेदन कैसे करें :
इस योजना के अंतर्गत गार्गी पुरस्कार का लाभ लेने के लिए बालिका उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करना होगा इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें :-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करें जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
- उसके बाद होम पेज पर गार्गी पुरस्कार के विकल्प को चुने
- इसके बाद आवेदन करने के लिए लिंक को ओपन करें
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम, माता का नाम, पिता का नाम, रोल नंबर, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करें
- इसके बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
- अंत में आवेदन फार्म को सबमिट कर दें।
Gargi Puruskar 2024 आवेदन फॉर्म लिंक – click here