Skip to content

DSSSB Assistant Primary Teacher Recruitment 1180 post

DSSSB Assistant Primary Teacher Recruitment 2025 -1180 post

DSSSB Assistant Primary Teacher Recruitment 2025: डीएसएसएसबी अस्सिटेंट प्राइमरी टीचर भर्ती का 1180 पदों पर नोटिफिकेशन जारी

डीएसएसएसबी अस्सिटेंट प्राइमरी टीचर भर्ती का 1180 पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इन पदों के लिए आवेदन फार्म 17 सितंबर से लेकर 16 अक्टूबर 2025 तक भरे जाएंगे इसके लिए एग्जाम डेट की घोषणा अलग से की जाएगी दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की तरफ से डीएसएसएसबी अस्सिटेंट टीचर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है।

DSSSB Assistant Primary Teacher Recruitment 2025 Overview

Organization Delhi Subordinate Services Selection Board (DSSSB)
Post Name Assistant Teacher (Primary) PRT
Total Posts 1180
Departments Directorate of Education, NDMC
Advt. No. 05/2025
Application Mode Online
Form Start 17 September 2025
Last Date 16 Octomber 2025
Official Website dsssbonline.nic.in

DSSSB Assistant Primary Teacher Bharti 2025 Application Fees

डीएसएसएसबी अस्सिटेंट प्राइमरी टीचर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए ₹100 है जबकि अन्य वर्गों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है आवेदन शुल्क का भुगतान एसबीआई ई पे के माध्यम से करना होगा।

DSSSB Assistant Primary Teacher Recruitment 2025 Age Limit

डीएसएसएसबी असिस्टेंट प्राइमरी टीचर भर्ती के लिए आयु सीमा की बात करें तो इसके लिए आयु सीमा अधिकतम 30 वर्ष तक रखी गई है जिसमें सभी वर्गों को सरकारी नहीं मानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

DSSSB Assistant Primary Teacher Recruitment 2025 Vacancy Details

Department UR OBC SC ST EWS Total PwBD
Directorate of Education 434 278 153 62 128 1055 55
NDMC 68 28 13 07 09 125 06
Grand Total 502 306 166 69 137 1180 61

DSSSB Assistant Primary Teacher Recruitment 2025 Education Qualification‌

डीएसएसएसबी असिस्टेंट प्राइमरी टीचर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार से रखी गई है।

सीनियर सेकेंडरी (10+2) में कम से कम 50% अंक और एलिमेंट्री एजुकेशन में 2 साल का डिप्लोमा (D.El.Ed.)
या 10+2 में 45% अंक और एलिमेंट्री एजुकेशन में 2 साल का डिप्लोमा (NCTE नियम 2002 के अनुसार)
या 10+2 में 50% अंक और 4 साल का B.El.Ed. या 10+2 में 50% अंक और स्पेशल एजुकेशन में 2 साल का डिप्लोमा
या ग्रेजुएशन और एलिमेंट्री एजुकेशन में 2 साल का डिप्लोमा CBSE द्वारा आयोजित CTET (पेपर I) उत्तीर्ण होना चाहिए सेकेंडरी स्तर पर हिंदी/उर्दू/पंजाबी/अंग्रेजी विषय का अध्ययन किया हो

DSSSB Assistant Primary Teacher Recruitment 2025 Selection Process‌‌

डीएसएसएसबी प्रायमरी टीचर भर्ती के लिए सभी भेदों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा जिसमें आपके पास होने के लिए सामान्य वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर पर के लिए 40% अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 35% और अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट के लिए 30% अंक लाना आवश्यक रखा गया है जिसमें एक्स सर्विसमैन को 5% की ओर छूट दी जाएगी।

परीक्षा प्रकार अवधि कुल प्रश्न कुल अंक निगेटिव मार्किंग
वन टियर (तकनीकी/शिक्षण) 2 घंटे 200 200 प्रत्येक गलत उत्तर पर -0.25 अंक कटेंगे

परीक्षा पाठ्यक्रम (Exam Syllabus)

  • सेक्शन A (100 प्रश्न, 100 अंक):
    1. सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति (General Intelligence & Reasoning)
    2. सामान्य ज्ञान (General Awareness)
    3. अंकगणितीय एवं संख्यात्मक क्षमता (Arithmetical & Numerical Ability)
    4. अंग्रेजी भाषा एवं बोध (English Language & Comprehension)
    5. हिंदी भाषा एवं बोध (Hindi Language & Comprehension)
  • सेक्शन B (100 प्रश्न, 100 अंक):
    • एनसीटीई पाठ्यक्रम एवं शिक्षण पद्धति (NCTE Curriculum & Teaching Methodology)

How To Apply DSSSB Assistant Primary Teacher Recruitment 2025

डीएसएसएसबी अस्सिटेंट प्राइमरी टीचर भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म भरना होगा जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है ऑनलाइन आवेदन फार्म आप 17 सितंबर से भर सकेंगे।

  • पहले आपको डीएसएसएसबी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और रिक्रूटमेंट पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमें नोटिफिकेशन दिया गया है इस नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर ले और संपूर्ण जानकारी अच्छे-अच्छे चेक कर ले।
  • अब आपको अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है जहां पर आवेदन फार्म के अंदर पूछी गई सभी जानकारी सही-सही दर्ज करनी है।
  • इसके पश्चात अपने आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं फिर अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करके फाइनल सबमिट पर क्लिक करके आवेदन का सुरक्षित प्रिंट आउट निकाल लेना है ताकि भविष्य में काम आ सके।

DSSSB Assistant Primary Teacher Recruitment 2025 Important Links

DSSSB Assistant Primary Teacher Recruitment 2025 Online Form Start 17 September 2025
DSSSB Assistant Primary Teacher Recruitment 2025 Last Date 16 Octomber 2025
Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Official Website https://dsssb.delhi.gov.in/
Website Home Page govjobindia.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *