Skip to content

CUET KYA HAI-?

एक प्रवेश परीक्षा है, जिसके जरिए भारत के कुल 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों, 17 डीम्ड यूनिवर्सिटी, 23 स्टेट यूनिवर्सिटी तथा 58 प्राइवेट यूनिवर्सिटी में एडमिशन दी जाएगी. ये परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में होगा.

CUET का फुल फॉर्म “Common University Entrance Test” होता है.

Table of Contents

CUET का हिंदी में “विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा” कहा जाता है.

अब तक 12वीं के बाद किसी केंद्रीय विश्वविद्यालय (central university) में एडमिशन लेना लोहे का चना चबाने जैसा था. बोर्ड परीक्षा में 99% अंक (marks) लाने के बावजूद भी कुछ सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं मिल पाता था. कट-ऑफ 100% तक चला जाता था. इसी सब समस्याओं को दूर करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने CUET की व्यवस्था की है. तो आइए विस्तार से जानते है कि CUET kya hai?


इस सीयूईटी परीक्षा की चर्चा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) में भी की गई है. हालांकि इस पर कुछ आपत्ति भी जताई जा रही है. जैसे यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली (DU) के एकेडमिक काउंसिल के सदस्यों का कहना है कि “ये परीक्षा सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित छात्रों को नुकसान पहुंचाएगा”. इस तरह की और भी कई सारी आपत्तियां विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा उठाई जा रही है, जिसकी विस्तृत जानकारी आपको न्यूज के माध्यम से मिल सकती है. till


ये परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाएगी. ये वही एजेंसी है जो जेईई मेन (JEE Main) और नीट (NEET) भी आयोजित करती है.

cuet

CUET 2023 के माध्यम से स्नातक (graduate), पोस्ट ग्रेजुएट, और रिसर्च प्रोग्राम तीनो में ही एडमिशन दिया जाएगा. लेकिन इस पोस्ट में हमलोग सिर्फ CUET (UG) के बारे में ही जानेंगे. अगर आप CUET (PG) और CUET (RP) के बारे में भी जानना चाहते है तो कॉमेंट में जरूर बताएं. हम उसपर भी जल्द एक ब्लॉग पोस्ट लिखेंगे.now

CUET के लिए पात्रता [ELIGIBILITY CRITERIA]

CUET kya hai? जानने के बाद अब इसकी पात्रता (CUET Eligibility Criteria 2023) जानते है.

CUET-UG परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या समतुल्य (equivalent) पास होना अनिवार्य है. इसमें 12वीं के बोर्ड के अंकों की कोई बाध्यता नहीं है. हालांकि यूनिवर्सिटी न्यूनतम अंक (जैसे 50%) की बाध्यता लगा सकती है.

परीक्षा का नाम सीयूईटी (CUET)
फुल फॉर्म Common University Entrance Test
संचालक राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA)
आवृति प्रति वर्ष
आवेदन का मोड ऑनलाइन
परीक्षा का प्रकार प्रवेश परीक्षा
परीक्षा का मोड कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)
प्रश्न का प्रकार बहुविकल्पीय (MCQs)
आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in
Overview

इस तरह की व्यवस्था पहले भी ‘केंद्रीय विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा (CUCET)’ के नाम से थी, लेकीन वो अनिवार्य नहीं था. अब CUCET की जगह CUET ने ले ली है, और ये परीक्षा किसी भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए अनिवार्य है.आशा करता हूं कि अब आपको CUET और CUCET के बीच कन्फ्यूजन नहीं होगा, और CUET kya hai अच्छे से मालूम हो गया होगा.

CUET EXAM DATES 2023 IN HINDI

घटना (Events) तिथियां (Dates)अनुमानित
आवेदन शुरू होने की तिथि 09 फरवरी, 2023
CUET के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अप्रेल 2023 (9 बजे रात तक)
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 12 अप्रेल , 2023 (11:50 pm तक)
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि मई के दूसरे हफ्ते
CUET Exam Date 2023 21 मई 2023 से 31 मई 2023 तक
आंसर की जारी होने की तिथि सूचित किया जाएगा
CUET 2023 Result Date सूचित किया जाएगा
CUET 2023 Merit List सूचित किया जाएगा
CUET Important Dates

इस साल पास हुए अभ्यर्थी तो इसके जरिए एडमिशन ले ही सकते है, इसके अलावा अगर यूनिवर्सिटी इजाजत दे तो पिछले साल पास हुए अभ्यर्थी भी इस परीक्षा के माध्यम से एडमिशन ले सकते है.

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई न्यूनतम या अधिकतम आयु सीमा नही है.

CUET 2023 की आवेदन प्रक्रिया [APPLICATION PROCESS]

CUET के लिए आवेदन आप सिर्फ ऑनलाइन ही कर सकते है. इसके लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें. वहां ‘Register’ के बटन पर क्लिक करें. उसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई निजी जानकारी (Personal information) तथा वर्तमान पता दर्ज करें. 

अंत में आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज करके सबमिट कर दें. ओटीपी वेरिफिकेशन होने के बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर आपका एप्लीकेशन फॉर्म नंबर आएगा, उसे नोट कर लें.

सफलतापूर्वक पंजीकरण होने के बाद अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें. इसके बाद ‘continue application form’ के बटन पर क्लिक करें.

फिर उसमें मांगी गई निजी और शैक्षणिक (educational) जानकारी दर्ज करें. इसके बाद यूनिवर्सिटी और प्रोग्राम चुनें. फिर टेस्ट पेपर और विषय चुनें, एवं अंत में परीक्षा केंद्र (exam centre) चुन कर ‘save’ कर दें.

इसके बाद अपना फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, 10वीं या समतुल्य का सर्टिफिकेट, आदि अपलोड करें. अपलोड करने से पहले साइज और फॉर्मेट से जुड़े हुए दिशा निर्देश पढ़ लें.

अंत में आवेदन शुल्क (application fees) अदा करके ‘confirmation page’ को डाउनलोड या प्रिंट करके अपने पास रख लें.

सीयूईटी परीक्षा के आवेदन शुल्क का विवरण

उम्मीदवारों द्वारा चुने गए विषयों की संख्या के आधार पर CUET (UG) 2023 के लिए शुल्क (fees) लिया जाएगा.

सीयूईटी (यूजी) 2023 में शामिल होने वाले विभिन्न श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क नीचे की तालिका में दी जा रही है.

विषय की संख्या सामान्य (अनारक्षित) ओबीसी/ EWS एससी/एसटी/थर्ड जेंडर/दिव्यांग भारत से बाहर के केंद्र के लिए
03 विषय तक ₹ 750/- ₹ 700/- ₹ 650/- ₹ 3750/-
07 विषय तक ₹ 1500 ₹ 1400 ₹ 1300 ₹ 7500
10 विषय तक ₹ 1750/- ₹ 1650/- ₹ 1550/- ₹ 11,000/-

CUET Application Fees

ये फीस आप नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई, या पेटीएम के जरिए अदा कर सकते हैं. अगर आपको फीस अदा करने में या करने के बाद कोई समस्या हो तो आप सीयूईटी के वेबसाइट पर दिए कॉन्टैक्ट डिटेल से संबंधित बैंक या पेमेंट सर्विस से संपर्क कर सकते हैं.

सीयूईटी परीक्षा का पैटर्न [CUET EXAM PATTERN]

CUET (UG) 2023 में चार भाग (section) है.

  1. सेक्शन IA – 13 भाषाएं
  2. सेक्शन IB – 20 भाषाएं
  3. सेक्शन II – 27 डोमेन स्पेसिफिक विषय
  4. सेक्शन III – जेनरल टेस्ट

सेक्शन IA – 13 भाषाएं

सेक्शन IA में शामिल सभी भाषाओं की सूची उनके कोड के साथ नीचे दी जा रही है:

कोड भाषा
101 तमिल
102 तेलुगु
103 कन्नड़
104 मलयालम
105 मराठी
106 गुजराती
107 उड़िया
108 बंगाली
109 असमिया
110 पंजाबी
111 अंग्रेजी
112 हिंदी
113 उर्दू

Languages in section IA

सेक्शन IB – 20 भाषाएं

सेक्शन IB में शामिल सभी भाषाओं की सूची उनके कोड के साथ नीचे दी जा रही है:

कोड भाषा
201 मैथिली
202 जापानी
203 फ्रेंच
204 स्पेनिश
205 जर्मन
206 नेपाली
207 पर्शियन
208 इटालियन
209 अरेबिक
210 सिंधी
211 संस्कृत
212 कश्मीरी
213 कोकनी
214 बोडो
215 डोगरी
216 मणिपुरी
217 संथली
218 तिब्बतन
219 रसियन
220 चाइनीज

Languages in section IB

प्रत्येक सेक्शन (सेक्शन IA और सेक्शन IB) में कुल 50 प्रश्न होंगे, जिसमें से आपको 40 हल करना होगा.

सेक्शन II – 27 डोमेन स्पेसिफिक विषय

सेक्शन II में शामिल सभी डोमेन स्पेसिफिक सब्जेक्ट की सूची उनके कोड के साथ नीचे दी जा रही है: 

कोड विषय
301 अकाउंटेंसी/ बुक कीपिंग
302 जीव विज्ञान/ बायोलॉजिकल स्टडीज/ बायोटेक्नोलॉजी/ बायोकेमिसट्री
303 बिजनेस स्टडीज
304 रसायन शास्त्र
305 कंप्यूटर साइंस/ इनफॉर्मेटिक्स प्रेक्टिसेज
306 इकोनॉमिक्स/ बिजनेस इकोनॉमिक्स
307 इंजीनियरिंग ग्राफिक्स
308 एंट्रप्रेन्योर्शिप
309 भूगोल/ जियोलॉजी
310 इतिहास
311 होम साइंस
312 नॉलेज ट्रेडिशन एंड प्रेक्टिसेज ऑफ इंडिया
313 लीगल स्टडीज
314 पर्यावरण विज्ञान
315 गणित
316 फिजिकल एजुकेशन/ एनसीसी/ योगा
317 भौतिकी
318 राजनीति विज्ञान
319 मनोविज्ञान
320 समाजशास्त्र
321 टीचिंग एप्टीट्यूड
322 कृषि (agriculture)
323 मास मीडिया/ मास कम्युनिकेशन
324 मानव विज्ञान
325 फाइन आर्ट्स/ विजुअल आर्ट्स/ कमर्शियल आर्ट्स
326 परफॉर्मिंग आर्ट्स
327 संस्कृत

Domain Specific Subjects

इस सेक्शन भी कुल 45/50 प्रश्न होंगे, जिसमें से आपको 35/40 प्रश्न हल करने है.

सेक्शन III – जेनरल टेस्ट (कोड 501)

General test में कुल 60 प्रश्न होंगे, जिसमें से आपको 50 प्रश्र हल करने है.

पहले ऐसा था की सेक्शन IA तथा सेक्शन IB में से एक अभ्यर्थी अधिकतम तीन भाषा चुन सकते थे. इसमें कुल 9 टेस्ट देने होते थे. यदि अभ्यर्थी 2 भाषा चुनते थे तो उसका टेस्ट इस प्रकार होता था: 2 भाषा + 6 डोमेन स्पेसिफिक विषय + 1 जनरल टेस्ट. वहीं अगर कैंडिडेट 3 भाषा चुनते थे तो उसका टेस्ट इस प्रकार होता था: 3 भाषा + 5 डोमेन स्पेसिफिक सब्जेक्ट + 1 जेनरल टेस्ट.

परंतु अब उपयुर्कत विषयों /भाषाओं में से उम्मीदवार सभी तीन खंडों में से अधिकतम 10 विषयों का चयन कर सकते है.

उम्मीदवारों और विषय विकल्पों की संख्या के आधार पर प्रतिदिन 3 पालियों (slot) में कई दिनों तक ये परीक्षा आयोजित की जाएगी.

सीयूईटी कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी. इसमें सभी बहु विकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे. प्रत्येक प्रश्र 5 अंक होगा तथा इसमें नेगेटिव मार्किंग की भी व्यवस्था रहेगी. एक गलत उत्तर पर 1 अंक कटे जाएंगे.

पिछली बार ये परीक्षा पूरे देश के 547 शहरों में आयोजित हुई थी. परंतु इस बार यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने कहा हैं एग्जाम सेंटर की संख्या दुगुनी की जाएगी. तो उस हिसाब से इस बार लगभग 1000 एग्जाम सेंटर हो सकते हैं.इसके सभी परीक्षा केंद्र की जानकारी इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगी. भारत के अलावा अन्य 13 देशों में भी ये टेस्ट दिया जा सकता है. या फिर आप अपने शहर का नाम कॉमेंट में लिखें हम आपको वहां मौजूद सेंटर के बारे में बता देंगे.कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) की परीक्षा 21 मई से 31 मई 2023 तक तीन पालियों में होगी.इस परीक्षा की टाइमिंग और अवधि के बारे में अभी नहीं सूचित किया गया है.

Home

परीक्षा

CUET Kya hai? सीयूईटी परीक्षा 2023 का एग्जाम पैटर्न एवं पाठ्यक्रम

CUET Kya hai? सीयूईटी परीक्षा 2023 का एग्जाम पैटर्न एवं पाठ्यक्रम

अब तक 12वीं के बाद किसी केंद्रीय विश्वविद्यालय (central university) में एडमिशन लेना लोहे का चना चबाने जैसा था. बोर्ड परीक्षा में 99% अंक (marks) लाने के बावजूद भी कुछ सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं मिल पाता था. कट-ऑफ 100% तक चला जाता था. इसी सब समस्याओं को दूर करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने CUET की व्यवस्था की है. तो आइए विस्तार से जानते है कि CUET kya hai?

इस सीयूईटी परीक्षा की चर्चा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) में भी की गई है. हालांकि इस पर कुछ आपत्ति भी जताई जा रही है. जैसे यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली (DU) के एकेडमिक काउंसिल के सदस्यों का कहना है कि “ये परीक्षा सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित छात्रों को नुकसान पहुंचाएगा”. इस तरह की और भी कई सारी आपत्तियां विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा उठाई जा रही है, जिसकी विस्तृत जानकारी आपको न्यूज के माध्यम से मिल सकती है.

इस पोस्ट में हमलोग जानेंगे की सीयूईटी परीक्षा क्या है (what is CUET exam in hindi)? जिसके अंतर्गत इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी CUET eligibility criteria, exam pattern, syllabus आदि जानेंगे. एवं अंत में CUET Exam kya hota hai से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण FAQs भी देखेंगे.

  •  

CUET KYA HAI?

CUET एक प्रवेश परीक्षा है, जिसके जरिए भारत के कुल 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों, 17 डीम्ड यूनिवर्सिटी, 23 स्टेट यूनिवर्सिटी तथा 58 प्राइवेट यूनिवर्सिटी में एडमिशन दी जाएगी. ये परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में होगा. 

ये परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाएगी. ये वही एजेंसी है जो जेईई मेन (JEE Main) और नीट (NEET) भी आयोजित करती है.

CUET का फुल फॉर्म “Common University Entrance Test” होता है.

 

CUET का हिंदी में “विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा” कहा जाता है.

यूजीसी के अनुसार राज्यों के विश्वविद्यालय, प्राइवेट विश्वविद्यालय और डीम्ड विश्वविद्यालय भी इस प्रवेश परीक्षा के आधार पर अपने यहां एडमिशन दे सकते है.

CUET 2023 के माध्यम से स्नातक (graduate), पोस्ट ग्रेजुएट, और रिसर्च प्रोग्राम तीनो में ही एडमिशन दिया जाएगा. लेकिन इस पोस्ट में हमलोग सिर्फ CUET (UG) के बारे में ही जानेंगे. अगर आप CUET (PG) और CUET (RP) के बारे में भी जानना चाहते है तो कॉमेंट में जरूर बताएं. हम उसपर भी जल्द एक ब्लॉग पोस्ट लिखेंगे.

CUET EXAM KYA HOTA HAI – HIGHLIGHTS

परीक्षा का नाम सीयूईटी (CUET)
फुल फॉर्म Common University Entrance Test
संचालक राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA)
आवृति प्रति वर्ष
आवेदन का मोड ऑनलाइन
परीक्षा का प्रकार प्रवेश परीक्षा
परीक्षा का मोड कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)
प्रश्न का प्रकार बहुविकल्पीय (MCQs)
आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in

CUET 2023 Highlights

इस तरह की व्यवस्था पहले भी ‘केंद्रीय विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा (CUCET)’ के नाम से थी, लेकीन वो अनिवार्य नहीं था. अब CUCET की जगह CUET ने ले ली है, और ये परीक्षा किसी भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए अनिवार्य है.

आशा करता हूं कि अब आपको CUET और CUCET के बीच कन्फ्यूजन नहीं होगा, और CUET kya hai अच्छे से मालूम हो गया होगा.

CUET EXAM DATES 2023 IN HINDI

घटना (Events) तिथियां (Dates)
आवेदन शुरू होने की तिथि 09 फरवरी, 2023
CUET के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च, 2023 (9 बजे रात तक)
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 12 मार्च, 2023 (11:50 pm तक)
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि मई के दूसरे हफ्ते
CUET Exam Date 2023 21 मई 2023 से 31 मई 2023 तक
आंसर की जारी होने की तिथि सूचित किया जाएगा
CUET 2023 Result Date सूचित किया जाएगा
CUET 2023 Merit List सूचित किया जाएगा

CUET Important Dates

CUET के लिए पात्रता [ELIGIBILITY CRITERIA]

CUET kya hai? जानने के बाद अब इसकी पात्रता (CUET Eligibility Criteria 2023) जानते है.

CUET-UG परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या समतुल्य (equivalent) पास होना अनिवार्य है. इसमें 12वीं के बोर्ड के अंकों की कोई बाध्यता नहीं है. हालांकि यूनिवर्सिटी न्यूनतम अंक (जैसे 50%) की बाध्यता लगा सकती है.

 

अभी जो 12वीं में है वो भी इस CUET के फॉर्म को भरने eligibleके लिए पात्र (eligible) है.

इस साल पास हुए अभ्यर्थी तो इसके जरिए एडमिशन ले ही सकते है, इसके अलावा अगर यूनिवर्सिटी इजाजत दे तो पिछले साल पास हुए अभ्यर्थी भी इस परीक्षा के माध्यम से एडमिशन ले सकते है.

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई न्यूनतम या अधिकतम आयु सीमा नही है.

CUET 2023 की आवेदन प्रक्रिया [APPLICATION PROCESS]

CUET के लिए आवेदन आप सिर्फ ऑनलाइन ही कर सकते है. इसके लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें. वहां ‘Register’ के बटन पर क्लिक करें. उसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई निजी जानकारी (Personal information) तथा वर्तमान पता दर्ज करें. 

अंत में आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज करके सबमिट कर दें. ओटीपी वेरिफिकेशन होने के बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर आपका एप्लीकेशन फॉर्म नंबर आएगा, उसे नोट कर लें.

सफलतापूर्वक पंजीकरण होने के बाद अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें. इसके बाद ‘continue application form’ के बटन पर क्लिक करें.

फिर उसमें मांगी गई निजी और शैक्षणिक (educational) जानकारी दर्ज करें. इसके बाद यूनिवर्सिटी और प्रोग्राम चुनें. फिर टेस्ट पेपर और विषय चुनें, एवं अंत में परीक्षा केंद्र (exam centre) चुन कर ‘save’ कर दें.

इसके बाद अपना फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, 10वीं या समतुल्य का सर्टिफिकेट, आदि अपलोड करें. अपलोड करने से पहले साइज और फॉर्मेट से जुड़े हुए दिशा निर्देश पढ़ लें.

अंत में आवेदन शुल्क (application fees) अदा करके ‘confirmation page’ को डाउनलोड या प्रिंट करके अपने पास रख लें.

सीयूईटी परीक्षा के आवेदन शुल्क का विवरण

उम्मीदवारों द्वारा चुने गए विषयों की संख्या के आधार पर CUET (UG) 2023 के लिए शुल्क (fees) लिया जाएगा.

सीयूईटी (यूजी) 2023 में शामिल होने वाले विभिन्न श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क नीचे की तालिका में दी जा रही है.

विषय की संख्या सामान्य (अनारक्षित) ओबीसी/ EWS एससी/एसटी/थर्ड जेंडर/दिव्यांग भारत से बाहर के केंद्र के लिए
03 विषय तक ₹ 750/- ₹ 700/- ₹ 650/- ₹ 3750/-
07 विषय तक ₹ 1500 ₹ 1400 ₹ 1300 ₹ 7500
10 विषय तक ₹ 1750/- ₹ 1650/- ₹ 1550/- ₹ 11,000/-
CUET Application Fees

ये फीस आप नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई, या पेटीएम के जरिए अदा कर सकते हैं. अगर आपको फीस अदा करने में या करने के बाद कोई समस्या हो तो आप सीयूईटी के वेबसाइट पर दिए कॉन्टैक्ट डिटेल से संबंधित बैंक या पेमेंट सर्विस से संपर्क कर सकते हैं.

सीयूईटी परीक्षा का पैटर्न [CUET EXAM PATTERN]

CUET (UG) 2023 में चार भाग (section) है.

  1. सेक्शन IA – 13 भाषाएं
  2. सेक्शन IB – 20 भाषाएं
  3. सेक्शन II – 27 डोमेन स्पेसिफिक विषय
  4. सेक्शन III – जेनरल टेस्ट

सेक्शन IA – 13 भाषाएं

सेक्शन IA में शामिल सभी भाषाओं की सूची उनके कोड के साथ नीचे दी जा रही है:

कोड भाषा
101 तमिल
102 तेलुगु
103 कन्नड़
104 मलयालम
105 मराठी
106 गुजराती
107 उड़िया
108 बंगाली
109 असमिया
110 पंजाबी
111 अंग्रेजी
112 हिंदी
113 उर्दू
Languages in section IA

सेक्शन IB – 20 भाषाएं

सेक्शन IB में शामिल सभी भाषाओं की सूची उनके कोड के साथ नीचे दी जा रही है:

कोड भाषा
201 मैथिली
202 जापानी
203 फ्रेंच
204 स्पेनिश
205 जर्मन
206 नेपाली
207 पर्शियन
208 इटालियन
209 अरेबिक
210 सिंधी
211 संस्कृत
212 कश्मीरी
213 कोकनी
214 बोडो
215 डोगरी
216 मणिपुरी
217 संथली
218 तिब्बतन
219 रसियन
220 चाइनीज
languages in section IB

प्रत्येक सेक्शन (सेक्शन IA और सेक्शन IB) में कुल 50 प्रश्न होंगे, जिसमें से आपको 40 हल करना होगा.

सेक्शन II – 27 डोमेन स्पेसिफिक विषय

सेक्शन II में शामिल सभी डोमेन स्पेसिफिक सब्जेक्ट की सूची उनके कोड के साथ नीचे दी जा रही है: 

कोड विषय
301 अकाउंटेंसी/ बुक कीपिंग
302 जीव विज्ञान/ बायोलॉजिकल स्टडीज/ बायोटेक्नोलॉजी/ बायोकेमिसट्री
303 बिजनेस स्टडीज
304 रसायन शास्त्र
305 कंप्यूटर साइंस/ इनफॉर्मेटिक्स प्रेक्टिसेज
306 इकोनॉमिक्स/ बिजनेस इकोनॉमिक्स
307 इंजीनियरिंग ग्राफिक्स
308 एंट्रप्रेन्योर्शिप
309 भूगोल/ जियोलॉजी
310 इतिहास
311 होम साइंस
312 नॉलेज ट्रेडिशन एंड प्रेक्टिसेज ऑफ इंडिया
313 लीगल स्टडीज
314 पर्यावरण विज्ञान
315 गणित
316 फिजिकल एजुकेशन/ एनसीसी/ योगा
317 भौतिकी
318 राजनीति विज्ञान
319 मनोविज्ञान
320 समाजशास्त्र
321 टीचिंग एप्टीट्यूड
322 कृषि (agriculture)
323 मास मीडिया/ मास कम्युनिकेशन
324 मानव विज्ञान
325 फाइन आर्ट्स/ विजुअल आर्ट्स/ कमर्शियल आर्ट्स
326 परफॉर्मिंग आर्ट्स
327 संस्कृत
Domain Specific Subjects

इस सेक्शन भी कुल 45/50 प्रश्न होंगे, जिसमें से आपको 35/40 प्रश्न हल करने है.

सेक्शन III – जेनरल टेस्ट (कोड 501)

General test में कुल 60 प्रश्न होंगे, जिसमें से आपको 50 प्रश्र हल करने है.

पहले ऐसा था की सेक्शन IA तथा सेक्शन IB में से एक अभ्यर्थी अधिकतम तीन भाषा चुन सकते थे. इसमें कुल 9 टेस्ट देने होते थे. यदि अभ्यर्थी 2 भाषा चुनते थे तो उसका टेस्ट इस प्रकार होता था: 2 भाषा + 6 डोमेन स्पेसिफिक विषय + 1 जनरल टेस्ट. वहीं अगर कैंडिडेट 3 भाषा चुनते थे तो उसका टेस्ट इस प्रकार होता था: 3 भाषा + 5 डोमेन स्पेसिफिक सब्जेक्ट + 1 जेनरल टेस्ट.

परंतु अब उपयुर्कत विषयों /भाषाओं में से उम्मीदवार सभी तीन खंडों में से अधिकतम 10 विषयों का चयन कर सकते है.

उम्मीदवारों और विषय विकल्पों की संख्या के आधार पर प्रतिदिन 3 पालियों (slot) में कई दिनों तक ये परीक्षा आयोजित की जाएगी.

सीयूईटी कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी. इसमें सभी बहु विकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे. प्रत्येक प्रश्र 5 अंक होगा तथा इसमें नेगेटिव मार्किंग की भी व्यवस्था रहेगी. एक गलत उत्तर पर 1 अंक कटे जाएंगे.

पिछली बार ये परीक्षा पूरे देश के 547 शहरों में आयोजित हुई थी. परंतु इस बार यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने कहा हैं एग्जाम सेंटर की संख्या दुगुनी की जाएगी. तो उस हिसाब से इस बार लगभग 1000 एग्जाम सेंटर हो सकते हैं.

इसके सभी परीक्षा केंद्र की जानकारी इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगी. भारत के अलावा अन्य 13 देशों में भी ये टेस्ट दिया जा सकता है. या फिर आप अपने शहर का नाम कॉमेंट में लिखें हम आपको वहां मौजूद सेंटर के बारे में बता देंगे.

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) की परीक्षा 21 मई से 31 मई 2023 तक तीन पालियों में होगी.

इस परीक्षा की टाइमिंग और अवधि के बारे में अभी नहीं सूचित किया गया है.

CUET का पाठ्यक्रम [CUET EXAM SYLLABUS 2023]

सेक्शन IA और सेक्शन IB में भाषा ज्ञान की जांच करने के लिए रीडिंग कंप्रीहेंशन पूछे जाएंगे.

सेक्शन II – डोमेन स्पेसिफिक विषय में सभी प्रश्न 12वीं के एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम के अनुसार होगा. आप इसके सभी विषयों का विस्तृत पाठ्यक्रम यहां से डाउनलोड कर सकते हैं.

Section III – General Test में निम्नलिखित विषयों से प्रश्न पूछा जाएगा:

  • सामान्य ज्ञान
  • समसामयिक घटनाएं
  • सामान्य मानसिक योग्यता
  • संख्यात्मक योग्यता
  • क्वांटिटेटिव रीजनिंग
  • लॉजिकल एंड एनालिटिकल रीजनिंग

CUET HELPLINE

CUET kya hai? यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट से जुड़ी अगर कोई समस्या हो या कुछ पूछना हो तो आप नीचे दिए गए इसके हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है या ईमेल कर सकते है.

हेल्पलाइन नंबर: 011-40759000

                    : 011-69227700

ईमेल आईडी: cuet-ug[at]nta[dot]ac[dot]in

CUET EXAM KI TAIYARI KAISE KARE

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में दो सेक्शन (IA और IB) भाषा का होता है. भाषा के पेपर में आपसे रीडिंग कंप्रीहेंशन पूछे जाएंगे. इसलिए अभी से ही जिन भाषाओं का टेस्ट देनेवाले है, उनके रीडिंग कंप्रीहेंशन को पढ़ना और उनको हल करना शुरू कर दें.

डोमेन स्पेसिफिक विषय में आपके सभी प्रश्न 12वीं के एनसीईआरटी से आएगी. इसलिए NCERT को अच्छे से समझ कर पढ़ें. एनसीईआरटी की किताब अगर समझने में दिक्कत हो तो आप कांसेप्ट समझने के लिए इसके साथ अन्य स्टैंडर्ड किताबें पढ़ सकते है.

जैसे अगर आप साइंस के स्टूडेंट है, और आपको एनसीईआरटी की फिजिक्स बहुत मुश्किल लगती है तो आप एच. सी. वर्मा की किताब ‘Concept of Physics’ पढ़ सकते है. इसमें फिजिक्स के मुश्किल कांसेप्ट को भी आसान तरीके से समझाया गया है.

CUET KI TAIYARI KE LIYE BEST BOOKS

General Test में सामान्य ज्ञान, समसामयिक घटनाएं घटनाएं, सामान्य मानसिक योग्यता, संख्यात्मक योग्यता और रीजनिंग से प्रश्न रहते है.

सामान्य ज्ञान (GK) की तैयारी के लिए अरिहंत पब्लिकेशन की किताब ‘सामान्य ज्ञान 2023’ बहुत ही उपयोगी है.

इसमें कुछ करेंट अफेयर्स भी दिए गए है, जिससे सामान्य ज्ञान की जानकारी के साथ-साथ थोड़ा समसामयिक घटनाएं (current affairs) की भी जानकारी हो जाएगी.

करेंट अफेयर्स की तैयारी के लिए इस किताब के अलावा नियमित रूप से अखबार और मैगजीन पढ़ें.

सामान्य मानसिक योग्यता (general mental ability) की तैयारी के लिए एस. चंद पब्लिकेशन की ‘सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति परीक्षण’ किताब उपयुक्त है.

संख्यातमक योग्यता (numerical ability) की तैयारी के लिए डॉ आर. एस. अग्रवाल की किताब ‘सरल अंकगणित’ बहुत ही अच्छा है. 

इसमें 500 से भी ज्यादा हल सहित उदाहरण दिया गया है, तथा 4 हजार से भी ज्यादा अभ्यास प्रश्न दिया गया है.

रीजनिंग के लिए अरिहंत पब्लिकेशन की ‘मास्टर रीजनिंग’ किताब बहुत उपयोगी है. इसमें लगभग सभी तरह की रिजनिंग उपलब्ध है.

अगर आप या आपके कोई दोस्त या रिश्तेदार अंग्रेज़ी में ये परीक्षा देना चाहते है तो उसके लिए Career Launcher की ’CUET 2023: in 60 Days’ किताब बहुत उपयोगी (best book for CUET) है. ये सीयूईटी परीक्षा की तैयारी के लिए एक All in one किताब है.

चूंकि CUET 2023 में सभी MCQs ही रहेंगे. इसलिए अभी से ही MCQs हल करने का प्रयास करें. टाइम टेबल बना कर सुयोजित तरीके से परीक्षा की तैयारी करें. रटने के बजाय कांसेप्ट समझकर पढ़ने का प्रयास करें.

विस्तार में पढ़ें> CUET UG 2023 की तैयारी के लिए रणनीति, टिप्स एवं उपयोगी किताब

केंद्रीय विश्वविद्यालयों [CENTRAL UNIVERSITY] की सूची

आपकी सुविधा के लिए सभी 44 केंद्रीय विश्वविद्यालयों की सूची उनके वेबसाइट के साथ नीचे दी जा रही है. आपको इनमें से जिस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना है, उसके वेबसाइट पर जाकर एडमिशन से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है.

यूनिवर्सिटी का नाम वेबसाइट
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी https://www.amu.ac.in/
असम यूनिवर्सिटी http://www.aus.ac.in/
बाबाशाहेब भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी https://www.bbau.ac.in/
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी https://www.bhu.ac.in/
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ आंध्र प्रदेश https://cuap.ac.in/
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार https://www.cusb.ac.in/
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ गुजरात https://www.cug.ac.in/
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा https://www.cuh.ac.in//
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हिमाचल प्रदेश http://www.cuhimachal.ac.in/
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू https://www.cujammu.ac.in/
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड http://cuj.ac.in/
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कर्नाटका https://www.cuk.ac.in/
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर https://www.cukashmir.ac.in/
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ केरला https://www.cukerala.ac.in/
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ ओडिशा http://cuo.ac.in/
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब http://cup.edu.in/
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान http://www.curaj.ac.in/
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ तमिलनाडु https://cutn.ac.in/
गुरु घासीदास विश्वविद्यालय https://www.ggu.ac.in/
डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय http://www.dhsgsu.ac.in/
इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी http://www.igntu.ac.in/
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी https://www.hnbgu.ac.in/
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी https://www.jnu.ac.in/
जामिया मिल्लिया इस्लामिया https://www.jmi.ac.in/
मणिपुर यूनिवर्सिटी https://www.manipuruniv.ac.in/
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय http://hindivishwa.org/
मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी https://manuu.ac.in/
मिजोरम यूनिवर्सिटी https://mzu.edu.in/
नागालैंड यूनिवर्सिटी https://nagalanduniversity.ac.in/
नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी https://www.nehu.ac.in/
राजीव गांधी यूनिवर्सिटी https://rgu.ac.in/
पांडिचेरी यूनिवर्सिटी https://www.pondiuni.edu.in/
सिक्किम यूनिवर्सिटी https://cus.ac.in/
तेजपुर यूनिवर्सिटी http://www.tezu.ernet.in/
द इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेज यूनिवर्सिटी http://www.efluniversity.ac.in/
त्रिपुरा यूनिवर्सिटी https://tripurauniv.ac.in/
यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली http://du.ac.in/
यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद https://www.allduniv.ac.in/
यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद https://uohyd.ac.in/
विश्व भारती यूनिवर्सिटी https://visvabharati.ac.in/
महत्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी https://mgcub.ac.in/
सेंट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटी, दिल्ली http://www.sanskrit.nic.in/
श्री लाल बहादुर शास्त्री नेशनल संस्कृत यूनिवर्सिटी https://www.slbsrsv.ac.in/
नेशनल संस्कृत यूनिवर्सिटी https://nsktu.ac.in/
Central University

उम्मीद है कि अब आपको CUET kya hai अच्छे से मालूम हो गया होगा. अगर सीयूईटी परीक्षा से जुड़ा आपका कोई प्रश्न है तो कॉमेंट में जरूर पूछें एवं इस पोस्ट को उन लोगों तक शेयर करें जो सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हो.

ये भी पढ़ें > 12वीं के बाद प्रमुख शॉर्ट टर्म कोर्स

CUET KYA HAI – FAQS

क्या CUET आने से 12वीं बोर्ड के अंकों का कोई महत्त्व नहीं रहेगा?

नहीं, ऐसा नहीं है. बोर्ड के मार्क्स का महत्त्व रहेगा ही लेकिन इतना नहीं रहेगा जितना अब तक था. सीयूईटी परीक्षा में शामिल होने के लिए तो कोई न्यूनतम अंक की मांग नहीं है, परंतु यूनिवर्सिटी इस तरह की कोई मांग कर सकती है.

दूसरी बात राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के नोटिफिकेशन में ये साफ-साफ कहा गया है कि, इस परीक्षा में जो प्रश्न आएंगे वो 12वीं के एनसीईआरटी से ही आएंगे. अत: आप जितना अच्छे से अपनी 12वीं की पढ़ाई करेंगे, उतना ही आपके लिए अधिक स्कोर करना आसान होगा.

इसलिए जो विद्यार्थी भी अभी 12वीं में है या जानेवाले है उनको इस की अलग से तैयारी करने के चक्कर में अपने क्लास की पढ़ाई को हल्के में नहीं लेना है. बल्कि दोनों का संतुलन (balance) बना कर चलना है.

क्या सीयूईटी परीक्षा में रैंकिंग की भी व्यवस्था है?

नहीं, इसमें सिर्फ आपका स्कोर बताया जाएगा

CUET के स्कोर की कितने सालों तक की वैधता (validity) है?

इसका स्कोर सिर्फ एक साल तक ही वैध (valid) रहेगा. जैसे अगर आप इस साल सीयूईटी की परीक्षा देते है तो सिर्फ इसी साल इसके स्कोर के आधार पर किसी भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के सत्र 2023-24 में एडमिशन ले सकते हैं.

मैं अपना CUET का स्कोर कैसे जान सकता हूं?

CUET का स्कोर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) के ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. आप वहां से अपना स्कोर जान सकते हैं.

विद्यार्थियों के लिए उपयोगी ऐसे और भी पोस्ट नियमित रूप से पाने के लिए कृपया आप हमारे न्यूज़लेटर (Newsletter) को सब्सक्राइब करें.

अब तो आप जान ही गए होंगें कि –


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *