Skip to content

CG Revenue Recruitment 2025 : छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग में निकली भर्ती

CG Revenue Recruitment 2025 : छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग में निकली भर्ती

Rudrama : Sunday 28-09-2025 | 11:24 AM

CG Revenue Recruitment 2025 छत्तीसगढ़ व्यापम में छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग अर्न्तगत संचालक मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग के लिए विभिन्न पदों पर छत्तीसगढ़ गवर्नमेंट जॉब नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है। छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग भर्ती 2025 के लिए योग्य एवं इच्छुक महिला और पुरुष उम्मीदवार जो विभाग द्वारा निर्धारित योग्यता एवं पात्रता रखते हैं। वह सभी अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर की ऑफिशल वेबसाइट में 22 सितंबर से 15 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग वैकेंसी के अंतर्गत अभ्यर्थियों की चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जावेगा।

Chhattisgarh Revenue Bharti 2025 Overview

छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग वैकेंसी
विभाग का नाम मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग रायपुर
पद का नाम विभिन्न
कुल वैकेंसी 10 पद
कैटेगरी छत्तीसगढ़ व्यापम भर्ती
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
स्थान छत्तीसगढ़
भाषा हिंदी
अनुभव नहीं
राष्ट्रीयता भारतीय
नियुक्ति प्रक्रिया लिखित परीक्षा
शुल्क भुगतान माध्यम ऑनलाइन
आधिकारिक साइट vyapamcg.cgstate.gov.in

Chhattisgarh Revenue Vacancy Details

पद का नाम पदों की संख्या
» कॉपी होल्डर 02
» प्लेट मेकर 01
» ग्रेनिंग मशीन ऑपरेटर 01
» फास्ट डिजिटल प्रिंटर ऑपरेटर 02
» सिंगल कलर सीटफेट ऑपरेटर 01
» सिंगल कलर मशीन ऑपरेटर 01
» ड्रेसर / रीटेचर / पेस्टर 01
» जूनियर रीडर 01
कुल पद 10 पद

CG Revenue Exam Qualification

शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता
योग्यता 12वीं उत्तीर्ण
आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 35 वर्ष
आयु में छूट मानदंडों के अनुसार
आयु कैलकुलेटर Age Calculator

CG Revenue Department Salary

छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग के मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग के अंतर्गत जिन महिला और पुरुष अभ्यर्थियों का चयन होगा। उन्हें छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पद अनुसार सातवां वेतनमान के आधार पर वेतन प्रदान किया जावेगा।

वेतनमान 5200 – 20200 /- रुपया महीना
ग्रेड पे 1900 /- रुपया महीना
महंगाई भत्ता
मकान किराया भत्ता

CG Revenue Exam Fee

आवेदन शुल्क
सामान्य ओबीसी एससी / एसटी
350 /- रुपया 250 /- रुपया 200 /- रुपया

CG Revenue Exam Eligibility

» मूलनिवासी छत्तीसगढ़
» नागरिकता भारतीय
» आचरण अच्छा होना चाहिए
» स्वास्थ्य शारीरिक मानसिक रूप से स्वस्थ
» रोजगार पंजीयन रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना चाहिए

How to Apply CG Revenue Recruitment

छत्तीसगढ़ व्यापम ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें :- छत्तीसगढ़ मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग के अंतर्गत विज्ञापित पदों के लिए जो उम्मीदवार आवेदन प्रस्तुत करना चाहते हैं। वह सभी अभ्यर्थी सीजी व्यापम की ऑफिशल वेबसाइट पर नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

» विभागीय विज्ञापन अवलोकन करें।
» उसके बाद विभागीय वेबसाइट को विजिट करें।
» ऑनलाइन फॉर्म लिंक को क्लिक करें।
» लॉगिन या रजिस्ट्रेशन करें।
» अपनी संपूर्ण जानकारी दर्ज करें।
» दस्तावेज अपलोड करें।
» विभाग द्वारा निर्धारित माध्यम से शुल्क का भुगतान करें।
» सबमिट बटन को क्लिक करें।
» अब आपके आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो चुका होगा।
» भविष्य के लिए आवेदन फार्म को एक प्रति प्रिंट कर ले।

CG Revenue Selection Process

» डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
» लिखित परीक्षा
» मेरिट सूची
छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे CG Revenue Notification की भलीभांति जांच कर लेवे।

CG Revenue Important Documents

» पहचान पत्र
» पता प्रमाण
» शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
» जन्म प्रमाण पत्र
» कैटेगरी प्रमाण पत्र
» आय प्रमाण पत्र
» दिव्यांगता प्रमाण पत्र
» पासपोर्ट साइज फोटो
» रोजगार पंजीयन
» प्रवासी प्रमाण पत्र
» अन्य विशेष दस्तावेज़

CG Revenue Important Date

» आवेदन प्रारंभ तिथि 22/09/2025
» आवेदन की अंतिम तिथि 15/10/2025
» त्रुटि सुधार 16/10/2025 से 18/10/2025
» परीक्षा तिथि 30/11/2025
» प्रवेश पत्र तिथि 24/11/2025
» रिजल्ट तिथि
» नोटिफिकेशन की स्थिति जारी
                              Stay Connected With Govjobindia.in
For Instant Reply Kindly Contact us Twitter Click Here
Join Us Our Telegram Page  Click Here
Follow Us for Instagram Page Click Here
Follow Us for Linkedin Click Here
Visit Main Website Click Here
Follow Us for Koo APP  Click Here
 join us on signal group Click Here
Our Youtube Channel Click Here
Join Us on Facebook Like Us to Get All Updates Click Here
Follow us on Twitter to Get All Updates Click Here

contact us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *