anaganvadi new rules -आगंनबाड़ी केंद्रों के लिए राजस्थान सरकार की नई व्यवस्था, अब नए बर्तनों में भोजन करेंगे ‘नौनिहाल
जयपुर: आगंनबाड़ी केंद्रों के लिए राज्य सरकार ने एक बार फिर नई व्यवस्था की है। अब आंगनबाड़ी बच्चों के लिए नए चमचमाते बर्तनों में पोषाहार परोसा जाएगा। सवाईमाधोपुर जिले में संचालित आगंनबाड़ी केंद्रों पर नए बर्तन भेजने की शुरुआत हो चुकी है। फिलहाल जिले की 1117 आंगनबाड़ी केंद्रों पर वितरण के लिए ब्लॉक केंद्र पर किट पहुंच चुकी है। एक किट में छोटे-बड़े 78 बर्तन शामिल हैं। इससे पोषाहार पकाने, बांटने से लेकर परोसने तक में सुविधा होगी।
anaganvadi new rules सुविधा में होगी बढ़ोतरी:
जानकारी के अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जिले में 1117 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। इन पर कुल 29 हजार 227 बच्चे पंजीकृत हैं। ऐसे में केंद्रों पर आने वाले बच्चों के स्थाईकरण के लिए सुविधाओं में बढ़ोतरी की जा रही है। अब पोषाहार पकाने एवं बच्चों को वितरित करने के लिए स्टील के बतनों की किट मिलेगी। केंद्रों पर गैस सिलेण्डर, वैट मशीन समेत अन्य जरूरी उपकरण भी उपलब्ध कराए गए हैं।
anaganvadi new rules वार के हिसाब से तय हैं मेन्यू:
योजना के तहत बच्चों के लिए सोमवार व गुरुवार को खिचड़ी, मंगलवार व शुक्रवार को मीठा दलिया एवं बुधवार व शनिवार को उपमा प्रतिदिन 60 ग्राम के हिसाब से देय है। वहीं मीठे एवं नमकीन मुरमुरे अल्पाहार के रूप में अलग से दिए जाते है। उधर, एक किट में 25 भोजन थाली, 25 मग, दो भगोना, 25 टी स्पून, बड़ी सर्विस स्पून आदि आएगी। ऐसे में कुल मिलाकर 78 छोटे-बड़े बर्तन मिलेंगे।
anaganvadi new rules गर्मी में केंद्रों का भी बदला समय:
इन दिनों भीषण गर्मी को देखते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों के समय में भी परिवर्तन किया गया है। गर्मी व हीटवेव की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अब केन्द्रों का समय सुबह सात से 11 बजे तक किया है। गौरतलब है कि गत दिनों भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय बदला गया था लेकिन आंगनबाड़ी केन्द्रों का समय नहीं बदला था। ऐसे में छोटे बच्चों को परेशानी हो रही थी। इसके बाद निदेशालय ने आंगनबाड़ी केन्द्रों के समय में भी बदलाव किया है।
anaganvadi new rules फैक्ट फाइल:
जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र-1117
आंगनबाड़ी केंद्रों का समय सुबह 7 से 11 बजे तक।
3 से 6 साल के बच्चों की संख्या-29 हजार 227
केंद्रों पर बर्तनों के किट पहुंच गए हैं – उपनिदेशक सवाईमाधोपुर महिला एवं बाल विकास विभाग, उपनिदेशक सवाईमाधोपुर प्रियंका शर्मा ने कहा नए बर्तन के किट आ गए है। खण्डार क्षेत्र में केंद्रों पर बर्तनों के किट पहुंच गए है। जल्द ही सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर वितरण किया जाएगा। किट में गिलास, चम्मच आदि है। इससे बच्चों को पोषाहार में सुविधा मिलेगी। जल्द ही बच्चों को नए बर्तन में खाना परोसा जाएगा। इसके लिए तैयारी कर ली है।