Skip to content

Rajasthan New Rajdhani Check Now

जयपुर के 2 जिले बनने के बाद में राजस्थान की नई राजधानी कौनसी होगी यहां देखे

Rajasthan New Rajdhani जयपुर के 2 जिले बनने के बाद में राजस्थान की नई राजधानी कौनसी होगी यहां देखे: राजस्थान में अब राजधानी कौन सी होगी इसके बारे में सभी सवाल पूछ रहे हैं सबसे पहले हम आपको बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 नए जिले बनाने की घोषणा की है 19 नए जिले बनने के बाद में अब कुल 50 जिले हो गए हैं इसके साथ ही तीन नए संभाग में बनाए गए हैं तीन संवाद बनने के बाद में कुल 10 संभाग बन गए हैं लेकिन सवाल यह है कि राजस्थान की राजधानी कौनसी होगी क्योंकि जयपुर को दो भागों में बांटा गया है जयपुर उत्तर और जयपुर दक्षिण 2 जिले बनाए गए हैं इस हिसाब से जयपुर को दो भागों में बांटा गया है तो यहां पर हमें देखना होगा कि इसे राजधानी किस नाम से और किस जिले को बनाया जाएगा।

Rajasthan New Rajdhani जयपुर के 2 जिले बनने के बाद में राजस्थान की नई राजधानी कौनसी होगी

सबसे पहले हम आपको बता दें कि किसी भी जगह प्रशासनिक दृष्टि से और भौगोलिक दृष्टि को देखते हुए नए जिले बनाए जाते हैं प्रशासनिक दृष्टि से जयपुर को दो भागों में डिवाइड किया गया है जिसमें पहला जयपुर उत्तर और दूसरा जयपुर दक्षिण है लेकिन राजधानी इसमें जयपुर ही रहेगी जिले प्रशासनिक दृष्टि से भले ही 2 बनाए गए हैं लेकिन राजधानी सामूहिक रूप से जयपुरी मानी जाएगी और जयपुर उत्तर और जयपुर दक्षिण को सामूहिक रूप से जयपुर की राजधानी के तौर पर बताया जाएगा जयपुर किस हिसाब से रहेगी हम आपको एक उदाहरण देकर बताते हैं आपको मुंबई कोलकाता के बारे में अच्छे से जानकारी होगी हम आपको बता दें कि मुंबई में मुंबई शहर और मुंबई उपनगरीय दो जिलों में बांटा गया है फिर भी हम महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई ही बोलते है और कागजों में भी मुंबई ही लिखा जाता है इसी प्रकार कोलकाता को भी अलग-अलग भागों में बांटकर अलग-अलग जिले बनाए गए हैं फिर भी पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता ही बोला जाता है।

इसी प्रकार भारत की राजधानी दिल्ली है दिल्ली में भी अलग-अलग जिले बनाए गए हैं लेकिन फिर भी हम सामूहिक रूप से भारत की राजधानी दिल्ली की बोलते हैं।

इसलिए अब राजस्थान की राजधानी जब उत्तर और जयपुर दक्षिण नहीं होगा सिर्फ जयपुर ही होगी जो पहले थी वह सामूहिक रूप से हम जयपुर ही राजस्थान की राजधानी के तौर पर बोलेंगे।

ये भी पढ़े

राजस्थान में ओबीसी-एमबीसी के MBBS स्टूडेंट की ट्यूशन फीस माफ Read Now

सभी प्रकार की भर्तियो के Notifiction देखने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप को ज्वाइन करें Join Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *