Skip to content

राजस्थान:अगले 10-15 दिनों में मिल सकती है लाखों बेरोजगार युवाओं को बड़ी खुशखबरी, अगस्त में शुरू होगी नियुक्ति प्रक्रिया

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अगले दस-पंद्रह दिनों के भीतर शिक्षक भर्ती 2022 का परिणाम जारी कर सकता है। पहले सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल के कारण बोर्ड अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा ने मई में रिजल्ट जारी करने में असमर्थता जताई थी,लेकिन बेरोजगार संघो के दबाव के कारण रीट मेंस का रिजल्ट इसी महीने 15 से 20 मई के बीच जारी हो सकता है। बोर्ड कुल 96 हजार अभ्यर्थियों को अस्थायी रूप से सफल घोषित करेगा। दस्तावेज सत्यापन के बाद में फाइनल 48 हजार पदों की मेरिट जारी होगी। नियुक्ति प्रक्रिया में कम से कम दो माह का समय लगेगा। अगस्त तक थर्ड ग्रेड टीचर्स को नियुक्ति मिलने की संभावना है।

Reet 2021 Level 1 Joining Date – Reet 2021 level 1 के लिए आप Reet counselling process कंप्लीट होने वाली है, Reet level 1 , के पदों पर चयनित हुए छात्र अब इस महीने के अंत तक अपने सपनों की स्कूल में पढ़ाने जा सकते हैं, यहां पर हम आपको मैं अंतिम रूप से चयनित हुए सभी सफल अभ्यर्थियों के नियुक्ति कलेंडर के बारे में बता रहा हु । रीट लेवल वन भर्ती के अंतर्गत non tsp area से, एवं tsp area से अध्यापक, जो कि सामान्य शिक्षा एवं विशेष शिक्षा से चयनित हुए हैं उनके लिए जिला आवंटन का आदेश पहले ही जारी हो चुका है Reet level 1 district allotment के लिए आप नीचे दी गई लिंक से लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं,

यहां पर आपको संबंधित मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद द्वारा मेरिट से प्राप्त नव चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का नियमों एवं विभागीय दिशा निर्देशों के अनुसार परीक्षण के बाद पात्रता निर्धारित कर न्यू पोस्टिंग पोर्टल पर अपडेट करके पात्र अभ्यर्थियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है. यह सारी प्रक्रिया 6 मई से लेकर 13 मई तक चलने वाली है.(संभावित तिथि बताई जा रही है )

आशा करता हूं कि आपको यह जानकारी लाभदायक लगी होगी, यदि आप इसी तरह की खबर पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारे Telegram चैनल से जुड़ सकते हैं, जिसका लिंक आपको नीचे दिया गया है. आपका दिन शुभ हो.

Reet 2022 exam form first date18 april 2022
Reet 2022 exam form last date18 may 2022
Download Reet 2022 detailed notificationClick here
Reet 2022 Press noteClick here
Join telegram channel nowclick here
LINK

Aims Nursing Officer Recruitment 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *