Inspire Award 2024 in Hindi
Inspire Award 2024 एक बेहतर आइडिया किसी भी छात्र के जीवन को बदल सकता है। बता दें कि भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की तरफ से एक स्कीम शुरू की गई है। इस स्कीम का नाम इंस्पायर अवार्ड मानक योजना है। इस योजना के तहत छात्रों को नकद इनाम दिया जाएगा।
इंस्पायर अवॉर्ड योजना, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी), भारत सरकार की एक प्रमुख योजना है.
इनमें से सबसे बेहतरीन 60 मॉडल को राष्ट्रपति भवन में दिखाया जाता है.
इस योजना के तहत, आईआईटी और एनटीए जैसे संस्थानों के तकनीकी सहयोग और मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में मॉडल को प्रदर्शित किया जाता है
Inspire Scholarship 2024
इस वर्ष (2024) में जिन विद्यार्थी ने विज्ञान संकाय (Science) से 12th class पास की है और उसके 93.00% अंक है। वो विद्यार्थी इंस्पायर छात्रवृत्ति के लिए योग्य है।
राजस्थान बोर्ड अजमेर में -93.00% और
CBSC में 95.00% होने अनिवार्य है
प्रारम्भ तिथि – 01/09/2024
अंतिम तिथि – 15/10/2024
आवश्यक दस्तावेज़
1. 10th अंकतालिका
2. 12th अंकतालिका
3. आधार कार्ड
4. पासपोर्ट साइज फोटो
5. Endorsement Form – Click Here –
https://online-inspire.gov.in/Content/EndorsementFormForB.Sc.pdf
(कॉलेज से भरवा कर लाना है)
6. Eligibility Note – Click Here – https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/INSPIRE/ROLL_INPUT.HTM
नोट – सभी दस्तावेज ओरिजनल लाने है।
इस छात्रवृत्ति में प्रत्येक वर्ष 80000 रुपये मिलते है।
B.Sc + M sc (3 + 2)Course Total 4 लाख रुपये मिलते है।
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें
Pradeep Kumar
📲 7O14829787
CSC ACADEMY KALGAON
Telegram – Click Here
WhatsApp- Click Here