Government College Admission : राजस्थान की सरकारी महाविद्यालयों में प्रवेश 10 जून से
Government College Admission : राजस्थान की सरकारी महाविद्यालयों में प्रवेश 10 जून से शुरू – राजस्थान राज्य के सरकारी कॉलेज में प्रवेश हेतु सूचना जारी कर दी गई है। शैक्षणिक क्षेत्र 2024-25 स्नातक पार्ट प्रथम (सेमेस्टर-I) के लिए प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन 10 जून 2024 से शुरू होंगे।
प्रोविजनल मेरीट लिस्ट और वेटिंग लिस्ट का प्रकाशन 24 जून 2024 को होगा, जिसके बाद विद्यार्थियों को महाविद्यालय में दस्तावेज सत्यापन एवं ईमित्र पर शुल्क जमा करना होगा जिसकी अंतिम तिथि 27 जून 2024 रखी। इसके बाद 28 जून 2024 को चयनित हुए विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन किया जाएगा और 29 जून 2024 को प्रवेशित विद्यार्थियों का वर्ग निर्धारण एवं विषय का आवंटन होगा। इसके बाद 10 जून 2024 से प्रथम वर्ष हेतु शिक्षण कार्य प्रारंभ होगा। जो भी विद्यार्थी सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं वह राजस्थान की किसी भी सरकारी कॉलेज के लिए आवेदन कर सकते हैं। और अपनी इच्छा के अनुसार अपने सब्जेक्ट का चयन कर सकते हैं।
Government College Admission हेतु आवेदन की प्रक्रिया
राजस्थान की सरकारी कॉलेज में प्रवेश हेतु आवेदन 10 जून 2024 से शुरू होंगे इसके बाद से विद्यार्थी गवर्नमेंट आफ राजस्थान हायर एंड टेक्निकल एजुकेशन hte.rajasthan.gov.in की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए हमारे द्वारा लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया जाएगा इस पर क्लिक करके आप लोग एडमिशन हेतु आवेदन कर सकते हैं।
आप लोगों को एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे के नाम, पता, मोबाइल नंबर, प्राप्त अंकों की जानकारी इत्यादि सही-सही भरकर मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड कर देना है। इसके बाद 24 जून को मेरिट लिस्ट और वेटिंग लिस्ट जारी की जायेगी। मेरिट लिस्ट और वेटिंग लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स को कॉलेज में जाकर आवश्यक सभी डॉक्युमेंट्स जमा करवाने होंगे। डॉक्यूमेंट जमा करवाने के बाद आपको ऑनलाइन एडमिशन फीस जमा करवानी होगी, इसके बाद कॉलेज के द्वारा अंतिम रूप से चयनित विद्यार्थियों की लिस्ट जारी की जाएगी।
Government College Admission Schedule
स्नातक पार्ट प्रथम (सेमेस्टर-Ⅰ) के लिए ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया का कार्यक्रम डाउनलोड करने के लिए : यहां क्लिक करें