PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana:
17 सितंबर 2023 का दिन कई वर्गों के लिए बेहद खास और जरूरी रहा, क्योंकि इस दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना’ की शुरुआत की थी। इस योजना के अंतर्गत 18 पारंपरिक व्यापारों को शामिल किया गया और आर्थिक लाभ दिए जा रहे हैं। मौजूदा समय में इस योजना से लोग जुड़ रहे हैं और लाभ ले रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी इस योजना के बारे में, इसमें मिलने वाले लाभों के बारे में या कौन योजना के लिए पात्र है जैसी अन्य बातें जानना चाहते हैं, तो यहां जान सकते हैं। अगली स्लाइड्स में आप इस बारे में विस्तार से जान सकते हैं…
कौन लोग हैं पात्र?
- पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए वो लोग पात्र हैं, जो ताला बनाने वाले हैं, अस्त्रकार, मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाले, पत्थर तोड़ने वाले, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, जो राजमिस्त्री है, जो नाव निर्माता हैं या लोहार है…
- जो सुनार है, गुड़िया और खिलौना निर्माता, नाई यानी बाल काटने वाले, मोची/जूता बनाने वाले कारीगर, फिशिंग नेट निर्माता, मालाकार, धोबी और दर्जी, टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले।
आवेदन ऐसे कर सकते हैं:-
- अगर आप विश्वकर्मा योजना के लिए पात्र हैं, तो फिर आप अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र जाएं
- वहां जाकर संबंधित अधिकारी से मिले, जो आपके दस्तावेजों और आपकी पात्रता चेक करता है
- फिर जांच सही पाए जाने पर आवेदन कर दिया जाता है।
मिलते हैं ये लाभ:-
- योजना से जुड़ने पर टूलकिट खरीदने के लिए 15 हजार रुपये एडवांस मिलते हैं
- रोज का 500 रुपये स्टाइपेंड
- इसेंटिव देने का भी प्रावधान है
- पहले एक लाख और फिर दो लाख यानी कुल तीन लाख रुपये तक का लोन कम ब्याज पर मुहैया कराया जाता है।